सिट्रॉन बेसाल्ट कूपे-SUV प्रोडक्शन अवतार में आई नजर, सितंबर तक देगी दस्तक
सिट्रॉन की नई कूपे-SUV बेसाल्ट अगस्त या सितंबर के आस-पास भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इससे पहले गाड़ी को प्रोडक्शन अवतार में देखा गया है। सिट्रॉन बेसाल्ट के टेस्ट म्यूल की बिना किसी कवर के सामने आई तस्वीरों में डिजाइन और फीचर का पता चला है। कार के अगले हिस्से का लुक SUV जैसा है, जो C3 एयरक्रॉस के डिजाइन के समान है। साथ ही साइड प्रोफाइल में स्मूथ और ढलान वाले रियर के साथ कूप जैसी रूफ है।
मर्सिडीज-बेंज GLS जैसे होंगे अलॉय व्हील्स
सिट्रॉन बेसाल्ट कार निर्माता के अन्य मॉडल्स के समान C-क्यूब्ड प्रोग्राम का हिस्सा है और अलॉय व्हील्स का डिजाइन मर्सिडीज-बेंज GLS के समान हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, TPMS, ABS, फ्रंट-रियर कैमरे और ESC जैसी सुविधाएं होंगी।
ऐसा होगा बेसाल्ट का पावरट्रेन
बेसाल्ट को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जो 108bhp की पावर और 205Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए ADAS तकनीक मिलेगी या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। इसकी कीमत 11 लाख से 15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच होने का अनुमान है। यह आगामी टाटा कर्व से मुकाबला करेगी।