लॉन्च हुई स्कोडा रैपिड मैट एडिशन, कीमत 12 लाख रूपये
ऑटोमेकर स्कोडा ने भारत में अपनी रैपिड सेडान का मैट एडिशन लॉन्च कर दिया है। स्कोडा की यह कार अब नए पेंटवर्क से आएगी, यह मानक मॉडल की तुलना में अधिक सुविधाओं के साथ लॉन्च हुई है। स्कोडा रैपिड एडिशन वेरिएंट को BS6-अनुपालन वाले 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा जो 109hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। आइये जानते हैं इस कार के अन्य फीचर्स के बारे में।
कार में मिलेंगे 16 इंच के पहिए और कार्बन स्टील पेंटवर्क
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा रैपिड मैट एडिशन में बटरफ्लाई ग्रिल, हैंडल, 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील, साथ ही आगे और पीछे के स्पॉयलर पर एक चमकदार ब्लैक डिजाइन उपलब्ध है। कार में स्लोपिंग रूफलाइन, LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, रैप-अराउंड टेललाइट्स और कार्बन स्टील मैट पेंट जॉब भी दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो इस चार पहिया वाहन का व्हीलबेस 2,552mm और लंबाई 4,413mm है।
मिलेगा 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन
स्कोडा रैपिड मैट एडिशन में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 109hp की पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार के ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 16 से 18 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
स्कोडा रैपिड मैट एडिशन में 5-सीटर ग्रे-रंग का केबिन दिया गया है, जिसमें अलकेन्टारा इन्सर्ट के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एयर प्यूरीफायर, 'रैपिड' ब्रांडिंग के साथ स्टील स्कफ प्लेट्स और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर, एंटी-ग्लेयर रियर-व्यू मिरर, और सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है कार की कीमत?
भारत में स्कोडा रैपिड मैट वेरिएंट के मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 13.49 लाख रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)