अलविदा 2023: इस साल देश में लॉन्च हुए ओला S1X समेत ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए दोपहिया वाहन कंपनियां भी इस सेगमेंट में एक के बाद एक नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। इस साल ओला और बजाज सहित कई कंपनियों ने अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस साल लॉन्च हुए कुछ किफायती मॉडलों पर नजर डालें।
जितेन्द्र EV प्राइमो: कीमत 79,999 रुपये
नासिक की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता जितेंद्र EV टेक ने 17 दिसंबर, 2023 को अपना प्राइमो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। अगर आप एक बजट स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अपने प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स के कारण यह स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह स्कूटर 60V, 26Ah के बैटरी पैक के साथ आता है। यह फुल चार्ज में 65 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
ओला S1X: कीमत 89,999 रुपये
देश में ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त 2023 को अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X लॉन्च किया था। खरीदारों के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। देखने में यह स्कूटर कंपनी अन्य मॉडलों के समान है, इसे ड्यूल टोन पेंट स्कीम में लाया गया है। इसमें 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसकी मदद से यह स्कूटर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
सिंपल एनर्जी डॉट वन: कीमत 1 लाख रुपये
देश में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए सिंपल एनर्जी ने 15 दिसंबर, 2023 को भरतीय बाजार में अपना डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। यह कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर है। कंपनी लंबे समय से इस स्कूटर पर काम कर रही थी। ऐसे में ग्राहकों को इसका इंतजार था। इसमें 3.7kWh क्षमता का बैटरी पैक और 8.5-किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 151 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
लेक्ट्रिक्स LXS G2.0: कीमत 1 लाख रुपये
SAR इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 26 जुलाई, 2023 को देश में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 लॉन्च किया था। अगर आप एक कम कीमत वाला स्कूटर लेना चाहते हैं तो LXS G2.0 भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बता दें कि इस स्कूटर में 2.3kw और 3kw क्षमता की बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है।
बजाज चेतक: कीमत 1.15 लाख रुपये
बजाज ने 4 दिसंबर, 2023 को अपने 2024 बजाज चेतक स्कूटर को लॉन्च किया था। खास बात यह है कि नया चेतक स्कूटर अपने स्टैंडर्ड मॉडल से सस्ता है और इस तरह यह ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प बनता है। इसमें 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 3.8kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 141 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।