जितेंद्र EV ने उतारा नया प्राइमो इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी है कीमत
नासिक की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता जितेंद्र EV टेक ने भारतीय बाजार में प्राइमो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। नया जीतेंद्र EV प्राइमो को पारदर्शी ग्लास बॉडीवर्क के साथ आएगा, जो अपनी तरह का पहला स्कूटर होगा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि वह अभी इस तरह के बॉडीवर्क का उत्पादन शुरू नहीं करेगी। इसके बजाय, फिलहाल प्राइमो 4 रंगों- ब्लैक, सिल्वर, रेड और व्हाइट में उपलब्ध होगा। यह अपने सेगमेंट में काइनेटिक ग्रीन जुलु से मुकाबला करेगा।
इन सुविधाओं से लैस है स्कूटर
प्राइमो के फीचर्स की बात करें तो इसमें इकोनॉमी, हाई स्पीड और बूस्ट राइडिंग मोड मिलते हैं। यह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हैडलैंप, USB चार्जिंग, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, थर्मल प्रोपेगेशन अलर्ट और रिवर्स असिस्ट के साथ आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10-इंच के ट्यूबलेस टायर्स दिए हैं। ब्रेकिंग के लिए रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और स्प्रिंग कॉइल के साथ हाइड्रोलिक फोर्क्स मिलते हैं।
प्राइमो की कीमत: 79,999 रुपये
जितेंद्र EV प्राइमो 60V, 26Ah के बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह मॉडल 7-डिग्री ग्रेडिएंट क्षमता के साथ 52 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ दौड़ सकता है। फिलहाल दोपहिया वाहन केवल एक ही वेरिएंट में उतारा है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगले साल कंपनी 90 किलोमीटर की रेंज वाला प्राइमो S और 130 किलोमीटर की रेंज वाला प्राइमो प्लस वेरिएंट उतारेगी।