इस साल भारत में लॉन्च हुईं ये सात सबसे सस्ती कारें, जानिए इनकी कीमत
भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा बाजार है। यहां हर साल लाखों गाड़ियों की बिक्री होती है और इसी वजह से भारत में लगभग हर महीने कोई नई कार लॉन्च होती है। अगर आप भी 10 लाख रुपये तक कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस साल लॉन्च हुई सात सबसे सस्ती गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इनके नाम और क्या है इनकी कीमत।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति ने अपनी सेलेरियो कार के 2022 वेरिएंट को 10 नवंबर 2021 को लॉन्च किया था। एक महीने में ही इस कार के लिए कंपनी को 15,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। नई 2021 मारुति सेलेरियो को BS6 मानकों को पूरा करने वाला नेक्स्ट जेनरेशन K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पिछले मॉडल से 15 से 23 प्रतिशत अधिक ईंधन क्षमता देता है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4.99 लाख रुपये है।
टाटा पंच
टाटा पंच को 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। इसे अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है। टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.09 लाख रुपये है। रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा जल्द ही इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है।
टाटा अलट्रोज EX
टाटा ने अपनी अलट्रोज कार के EX प्लस को नवंबर में लॉन्च किया है। बता दें कि यह भारत में उपलब्ध सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। अल्ट्रोज के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए है। एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में इसमें चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, FM रेडियो, USB पोर्ट और चार्जर को शामिल किया गया है। कार की शुरूआती कीमत लगभग 5.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
टाटा टिआगो NRG
टाटा टियागो NRG में रियर विंडो वाइपर, वॉशर और डिफॉगर के साथ ही पावर विंडोज भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें फ्रंट फॉग लाइट जैसे लेटेस्ट फीचर भी मौजूद है। अपडेट फीचर के तौर पर टियागो NRG में सेंटर कंसोल, AC वेंट, मल्टी-फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे सभी लेटेस्ट फीचर्स हैं। कीमत की बात करें तो टाटा टियागो NRG की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये है।
महिंद्रा बोलेरो नियो
महिंद्रा ने अगस्त में अपनी बोलेरो नियो को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसके डिजाइन में बदलाव किया है जिससे यह काफी हद तक महिंद्रा TUV जैसी दिखती है। SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1498cc का 1.5 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बोलेरो नियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रूपये है और यह कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है।
MG एस्टर
लॉन्च होने के कुछ ही महीनों में MG एस्टर देश की लोकप्रिय SUVs में से एक बन चुकी है। 21 अक्टूबर को जब इसकी बुकिंग शुरू हुई थी तब केवल कुछ मिनटों में ही इस साल की सारी यूनिट्स की बिक्री हो गई थी। मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें दो इंजनों का विकल्प और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम ADAS दिया गया है।
हुंडई I-20 N-लाइन
नई हुंडई i20 N-लाइन को आकर्षक डिजाइन में लॉन्च किया गया है। इसमें 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टियर कॉस्मेटिक लुक दिया गया है। कार में 1.0 लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मुख्य आकर्षण के रूप में स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है।