टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की 83 किलोमीटर तक घट गई प्रमाणित रेंज, जानिए अब कितनी हुई
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए संशोधित रेंज का खुलासा किया है। अब EVs की MIDC रेंज पहले से कम हो गई है। यह बदलाव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के नए MIDC रेंज टेस्ट मानकों के अनुसार है। पहले MIDC रेंज पूरी तरह से शहरी (सिटी ड्राइविंग- P1) स्थितियों के आधार पर निर्धारित की जाती थी, लेकिन नए नियमों के अनुसार, अब शहरी और अतिरिक्त शहरी (हाइवे ड्राइविंग- P2) दोनों स्थिति शामिल हैं।
अब इतनी हुई टाटा कर्व EV की रेंज
जानकारी के अनुसार, टाटा कर्व EV के 55kWh मॉडल की दावा की गई रेंज 585 किलोमीटर थी, जो नए MIDC मानकों के साथ घटाकर 502 किलोमीटर कर दी है। इसी प्रकार कर्व 45kWh वेरिएंट की रेंज को 502 से कम होकर 430 किलोमीटर हो गई है। नेक्सन EV 40.5kWh वेरिएंट के लिए रेंज 465 किलोमीटर से घटाकर 390 किलोमीटर कर दी गई है। दूसरी तरफ नेक्सन EV 30kWh की रेंज अब 275 किलोमीटर है, जबकि पहले यह 325 किलोमीटर थी।
टाटा EVs की रेंज में आई इतनी कमी
कार निर्माता ने पंच EV के 35kWh वेरिएंट की MIDC रेंज को 421 किलोमीटर से बदलकर अब 365 किलोमीटर कर दिया है, जबकि 25kWh के लिए यह 315 किलोमीटर से घटकर 265 किलोमीटर हो गई है। इसी तरह टियागो EV 24kWh वेरिएंट की रेंज को 315 किलोमीटर से बदलकर 275 किलोमीटर कर दिया है। 19.2kWh वेरिएंट की 250 किलोमीटर से घटकर 221 किलोमीटर हो गई है। बता दें, टाटा EVs की प्रमाणित रेंज 50-83 किलोमीटर के बीच कम हुई है।