मैट फिनिश कार की चमक रखनी है बरकरार तो फॉलो करें किआ की ये गाइडलाइन
क्या है खबर?
पिछले महीने ही किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस के एक नए टॉप-एंड वेरिएंट एक्स-लाइन को लॉन्च किया था।
इसे डार्क थीम वाला मैटर ग्रेनाइट मैट फिनिश पेंट जॉब दिया गया था।
मैट फिनिश दिखने में जितना शानदार होता है उसकी मेंटेनेंस उतनी ही कठिन होती है।
इसलिए कंपनी ने इसके सही तरीके से रखरखाव के लिए एक गाइडलाइन जारी की है, जो उपभोक्ताओं को अपनी SUV की चमक बनाए रखने में मदद करेगा।
कारण
क्यों है मैट फिनिश पेंट की मेंटेनेंस कठिन?
मैट फिनिश पेंट वाली गाड़ियों की बॉडी बाकी कारों की तरह चमकदार नहीं होती, इसलिए गाड़ी पर लगने वाली छोटी से छोटी खरोंच भी बॉडी पर साफ दिखाई पड़ती है।
इतना ही नहीं, इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि इसके मरम्मत के मामले में पूरे पैनल को बदलना पड़ता है।
साथ ही चमक बनाए रखने के लिए आप इसमें पॉलिशिंग, कोटिंग, जेट क्लीनर वाले ऑटोमैटिक कार वॉश जैसे विकल्पों का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं।
जानकारी
ये चीजें करेंगी मैट फिनिश कार को बर्बाद
गाइडलाइन, के मुताबिक मैट फिनिश वाली कारों को सीधे धूप में नहीं धोना चाहिए।
कार के बॉडी पर गिरी पेट्रोल या डीजल, टार, ग्रीस या किसी भी तरह की ऑइली चीज भी कार के मैट फिनिश पेंट पर परमानेंट दाग छोड़ सकती है।
मैट फिनिश वाली गाड़ियों पर स्टिकर्स या आफ्टरमार्केट बॉडी ग्राफिक्स चिपकाना भी सही है।
साथ ही वैसे ऑटोमैटिक कार वॉशर के पास जाने से बचना चाहिए जहां रोटेटींग ब्रश और जेट क्लीनर का इस्तेमाल होता है।
सोल्यूशन
देखभाल के लिए इन चीजों को अपनाएं
किआ द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, मैट फिनिश वाली कारों की चमक बनाए रखने के लिए उन्हे हमेशा नैचुरल pH लेवल वाले साबुन से धोएं।
वहीं, सफाई के लिए केवल माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग किया जाना चाहिए और सफाई के लिए उपयोग किए जाने वाले कपड़े का इस्तेमाल किसी अन्य गाड़ी की चमकदार पेंट स्कीम के साथ नहीं किया जाना चाहिए।
दाग से बचने के लिए कार पर लगने वाली गंदगी को भी तुरंत साफ कर देना चाहिए।
टिप्स
इन जगहों से भी पता कर सकते हैं रखरखाव की टिप्स
मैट फिनिश पेंट स्कीम वाली कारों के रखरखाव के बारे में जानकारी किआ के हर मैट फिनिश कार के केबिन मिरर में लगे 'हैंग टैग' पर दी हुई है।
इसके अलावा किआ के डीलरशिप, सर्विस सेंटर और कार के साथ दिए मैनुअल बुक में भी इसके बारे में विस्तार से जाना जा सकता है।
दूसरी तरफ किआ द्वारा दिए जाने वाले क्विक रेफरेंस गाइड लीफलेट में भी इसके बारे में बताया गया है।