कार केयर: बैटरी के टर्मिनल की सफाई है बेहद जरूरी, यह है आसान तरीका
कार खरीदने के बाद उसे सही हालत में रखने के लिए देखभाल करना भी काफी जरूरी है। इसके अहम पार्ट बैटरी को भी समय-समय पर मरम्मत और सफाई की जरूरत होती है। क्योंकि गाड़ी को स्टार्ट करने से लेकर इलेक्ट्रिक उपकरणों के संचालन के लिए बहुत जरूरी हिस्सा है। बैटरी के टर्मिनल समय के साथ खराब हो जाते हैं, जिससे बैटरी की क्षमता प्रभावित होती है। कार गाइड में जानते हैं बैटरी के टर्मिनल्स् को कब और कैसे साफ करें।
टर्मिनल्स पर जमा हो जाता है सफेद पदार्थ
कार की बैटरी टर्मिनल के आस-पास आपने सफेद पाउडर जैसा पदार्थ देखा होगा, जो संक्षारण के कारण होता है। यह ओवर चार्जिंग के कारण बैटरी का कैमिकल टर्मिनल तक पहुंचने, बैटरी से निकलने वाली हाइड्रोजन गैस के इनके संपर्क आने और बैटरी पुरानी होने कारण होता है। इसकी सफाई नहीं करने से बैटरी सही से काम नहीं करती। आप घरेलू वस्तुओं- टूथब्रश, बेकिंग सोडा, स्टील वूल, कपड़े का टुकड़ा और पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से इसकी सफाई कर सकते हैं।
यह है टर्मिनल्स की सफाई का तरीका
बैटरी टर्मिनल को साफ करने के लिए सबसे पहले कार काे बंद कर दें और रिंच की मदद से टर्मिनलों को बैटरी से अलग कर दें। अब एक बर्तन में थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर उसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे क्लैंप और टर्मिनल्स पर लगाकर टूथब्रश से रगड़ें या स्टील वूल से स्क्रबिंग भी की जा सकती है। साफ हो जाने के बाद इन्हें कपड़े से सुखा लें और पेट्रोलियम जेली लगाकर फिर से बैटरी में फिट कर दें।