होंडा डियो H-स्मार्ट बनाम यामाहा रे-ZR 125 Fi, तुलना से समझिये कौन-सा स्कूटर है बेहतर
होंडा ने भारतीय बाजार में अपने डियो स्कूटर का नया H-स्मार्ट वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इसमें OBD-2 मानकों वाला 110cc का इंजन के साथ कीलेस इग्निशन दिया गया है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला यामाहा रे-ZR 125 Fi से होगा। डियो में होंडा H-स्मार्ट तकनीक मिलती है। वहीं रे-ZR 125 Fi में हाइब्रिड-असिस्ट के लिए स्मार्ट मोटर जनरेटर मिलता है। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सा स्कूटर बेहतर है।
कैसा है दोनों स्कूटर का लुक?
होंडा डियो H-स्मार्ट में हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, चौड़ा हैंडलबार, साइड पैनल पर स्पोर्टी ग्राफिक्स, एंगुलर मिरर, सिंगल-पीस सीट, ब्लैक्ड-आउट अलॉय व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। यामाहा रे-ZR 125 Fi में अप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, टिंटेड फ्लाई स्क्रीन, फ्लैट सीट, नक्कल गार्ड के साथ चौड़ा हैंडलबार, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजाइनर 12-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। दोनों स्कूटर का लुक लगभग समान है। हालांकि, बेहतर ग्राफिक्स के कारण रे-ZR 125 को प्रीमियम लुक मिला है।
अधिक पावरफुल यामाहा रे-ZR 125
होंडा डियो में एक्टिवा 6G वाला 109.5cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.6hp की अधिकतम पावर और 9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यामाहा रे-ZR 125 को हाइब्रिड पावर असिस्ट सुविधा के साथ 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 8hp की पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों स्कूटर में V-बेल्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
दोनों स्कूटरों में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लेटेस्ट स्कूटर होंडा डियो के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जबकि यामाहा रे-ZR 125 के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों स्कूटरों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। डियो और रे-ZR 125 में आरामदायक सस्पेंशन सेटअप मिलता है। इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कौन-सा स्कूटर है आपके लिए बेहतर?
भारतीय बाजार में होंडा डियो H-स्मार्ट स्कूटर को 77,712 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं यामाहा रे-ZR 125 Fi की कीमत 83,730 रुपये से लेकर 93,530 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। भले ही डियो H-स्मार्ट को कीलेस इग्निशन मिला है और यह किफायती भी है, लेकिन बेहतर लुक, कम वजन और हाइब्रिड-असिस्ट तकनीक वाले पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट यामाहा रे-ZR 125 को जाता है। यह स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।