होंडा डियो H-स्मार्ट की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितने है दाम
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने अपने H-स्मार्ट तकनीक से लैस डियो स्कूटर की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 77,712 रुपये दी गई है। साथ ही होडा डियो स्कूटर को OBD-2 के अनुरूप अपडेट किया है। इसके बाद, कंपनी ने स्कूटर की कीमत में 1,586 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब डियो के स्टैंडर्ड और DLX वेरिएंट की कीमत क्रमश: 70,211 रुपये और 74,212 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
होंडा डियो H-स्मार्ट में मिलेगी ये सुविधा
होंडा ने H-स्मार्ट डियो की कीमत के अलावा अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि इसमें होंडा एक्टिवा स्कूटर की तरह ही कीलेस फंक्शन के साथ एलॉय व्हील्स मिलेंगे। वहीं इसमें स्मार्ट अनलॉक फीचर भी दिया जा सकता है, जो राइडर को की-फोब के इस्तेमाल से हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप और अंडरसीट स्टोरेज यूनिट को अनलॉक करने की सुविधा देगा। साथ ही स्मार्टसेफ फीचर से स्कूटर को लॉक किया जा सकेगा, जिससे इसकी सुरक्षा बढ़ जाएगी।