
BYD सीलियन 7 भारत में 17 फरवरी को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
BYD ने अपनी सीलियन 7 को भारतीय बाजार में 17 फरवरी को लॉन्च करने की पुष्टि की है। भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित की गई यह SUV कंपनी की सबसे महंगी पेशकश होगी।
कंपनी ने इसकी बुकिंग 70,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू कर दी है।
इस पर 7 साल/1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी और मुफ्त इंस्टॉलेशन के साथ 7kw AC होम चार्जर भी देगी। पहली 70 गाड़ियों की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर
सीलियन 7 चीन और यूरोप के बाजारों में पहले से ही बिक्री पर है, जिसकी लंबाई 4,830mm और व्हीलबेस 2,930mm है।
इसमें 58-लीटर का फ्रंक स्पेस और 520-लीटर का बूट स्पेस है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 1,789-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक कार हेडलैंप, कनेक्टेड टेललैंप, आक्रामक फ्रंट और रियर बंपर, 19-इंच और 20-इंच के अलॉय व्हील के साथ 4 रंग- कॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे के विकल्प मिलते हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है यह कार
लेटेस्ट कार के फीचर्स की बात करें तो यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 15.6-इंच की घूमने वाली टचस्क्रीन और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलता है।
इसके साथ ही हवादार सामने की सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक ग्लास छत, एम्बिएंट लाइटिंग, 12 स्पीकर, वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड टेलगेट मिलेगा।
इसके अलावा कार की बैटरी के माध्यम से बाहरी उपकरणों को पावर देने के लिए वाहन-टू-लोड (V2L) जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
रेंज
इलेक्ट्रिक कार देगी इतनी रेंज
BYD सीलियन 7 में 82.56kWh की बैटरी के साथ फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।
प्रीमियम वेरिएंट 313hp की पावर के साथ 567 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट 530hp की पावर के साथ 542 किलोमीटर की रेंज देता है।
इसमें सुरक्षा के लिए 11 एयरबैग और ADAS सुइट मिलता है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर असिस्ट जैसी सुविधाएं हैं। इसकी कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।