बुगाटी के लिए सबसे अच्छा रहा पिछला साल, बिक्री ने तोड़ा 112 साल का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
कार निर्माता बुगाटी कंपनी ने पिछले साल की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में कंपनी की गाड़ियों की मांग बढ़ी है।
पिछले साल बुगाटी की हाइपर-स्पोर्ट्स कारों के लिए 150 ग्राहकों ने ऑर्डर दिया है, जिसमें से 60 प्रतिशत लोग कंपनी के लिए एकदम नए थे।
साथ ही बुगाटी के अपने 112 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। बता दें कि इससे पहले कंपनी को एक साल में इतने आर्डर कभी नहीं मिले।
जानकारी
क्यों खास रहा कंपनी के लिए पिछले साल?
पिछले साल कंपनी की गाड़ियों की खूब मांग रही। बिक्री के मामले में कंपनी ने 112 सालों में सबसे अधिक बिक्री की है।
साथ ही संभावित ग्राहकों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए टोक्यो, सिंगापुर, रियाद और मैनचेस्टर में चार नए शोरूम भी खोले हैं।
बुगाटी ऑटोमोबाइल्स के निदेशक हेंड्रिक मालिनोवस्की ने कहा, "हम अपने सभी ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं। आज कंपनी जिस मुकाम पर है उसका पूरा श्रेय हमारे ग्राहकों को ही जाता है। "
सोल्ड आउट
सोल्ड आउट हुई बुगाटी शिरॉन
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल कंपनी की शिरॉन की पूरी यूनिट सोल्ड आउट हो गई थी। बता दें कि कंपनी अब तक इस कार की कुल 300 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7998cc का इंजन दिया गया ही जो 1479bhp का पावर जनरेट करती है। इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
यह मात्र 2.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
मांग
इस कार की भी रही खूब मांग
पिछले साल बुगाटी बोलाइड कार की भी खूब मांग रही। यह कंपनी की सबसे तेज चलने वाली कार है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो 1824bhp का पावर जनरेट करती है।
यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 2.17 सेकेंड में हासिल करती है। इसकी टॉप स्पीड 500 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस कार कीमत लगभग 28.4 करोड़ रुपए है।
जानकारी
इस साल क्या है कंपनी का लक्ष्य
2022 में बुगाटी ने कम से कम 80 गाड़ियों की डिलीवरी का लक्ष्य रखा है। बुगाटी जल्द ही अपनी सेंटोडिसी कार को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इस कार का प्रोडक्शन चल रहा है। इसकी सिर्फ 10 यूनिट ही बनाई जाएंगी।