बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लिमिटेड एडिशन मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 96,800 रुपये
क्या है खबर?
बाउंस ने भारत में अपने इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का 'लिमिटेड एडिशन' वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह टॉप-एंड वेरिएंट पर आधारित है।
इसमें धारियों और विशेष बैजिंग जैसे कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इस दोपहिया वाहन के सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।
इसमें बदला जाने वाला बैटरी पैक दिया गया है और एक बार चार्ज करने पर यह 85 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
विकल्प
दो विकल्पों में उपलब्ध है यह स्कूटर
बाउंस इनफिनिटी E1 स्कूटर को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। एक में स्वैपेबल यानी बदली जाने वाली बैटरी है, जिसे आप घर या कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। दूसरे विकल्प में आप बिना बैटरी के स्कूटर खरीद सकते हैं।
इस विकल्प को चुनने वालों के लिए कंपनी बैटरी किराये पर उपलब्ध कराई जाती है।
कंपनी के अनुसार, पारंपरिक पेट्रोल वाले स्कूटरों की तुलना में यह रनिंग कॉस्ट को 40 प्रतिशत तक कम करता है।
लुक
पांच रंगों के विकल्प में आएगा यह स्कूटर
बाउंस इनफिनिटी E1 लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइड पैनल्स पर डार्क ग्रे/सिल्वर स्ट्राइप्स, ब्लैक आउट फ्लोरबोर्ड और ग्रैब रेल के नीचे एक 'लिमिटेड एडिशन' बैज दिया गया है।
इस स्कूटर में लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप, ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसे स्पार्कल ब्लैक, डेसैट सिल्वर, कॉमेट ग्रे, स्पोर्टी रेड और पर्ल व्हाइट जैसे रंगों के विकल्प में पेश किया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है इलेक्ट्रिक स्कूटर
बाउंस इन्फिनिटी E1 लिमिटेड एडिशन में 1.5kW हब मोटर दिया गया है, जो 1.9kWh की स्वैपेबल बैटरी पैक से जुड़ा है।
यह स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है और एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक की दूरी भी तय कर सकती है।
इसके साथ ही यात्रियों सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ स्प्रिंग सिस्टम दिया गया है।
जानकारी
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
भारतीय बाजार में बाउंस इन्फिनिटी E1 लिमिटेड एडिशन को 96,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह मौजूदा मॉडल से लगभग 18,000 रुपये महंगा है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 499 रुपये में बुक कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन लगा रही बाउंस
बाउंस अपने बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिए नोब्रोकर.कॉम के साथ साझेदारी कर ली है। कंपनी की मानें तो इस साझेदारी के तहत पूरे भारत में उपलब्ध एक लाख से अधिक नोब्रोकर.कॉम स्थानों पर बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन बनाये जाएंगे।
बता दें कि बाउंस ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को वैकल्पिक बैटरी के साथ लॉन्च किया है। इसकी मदद से कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।