
भारत में जल्द शुरू होगी महिंद्रा XUV700 की बुकिंग, देखें इसके फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह भारत में जल्द ही XUV700 मॉडल की बुकिंग शुरू करेगी।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी बहुचर्चित थार SUV की तरह ही XUV700 की बुकिंग 2 अक्टूबर से शुरू करेगी।
आपको याद दिला दें कि XUV700 को 14 अगस्त को भारत सहित कई अन्य देशों में चार ट्रिम्स-MX, AX3, AX5 और AX7 में लॉन्च किया गया था और यह छह सीटर और सात सीटर विकल्प में मौजूद हैं।
जानकारी
लॉन्च से पहले ही शुरू हो गई थी अनौपचारिक बुकिंग
रशलेन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, XUV700 की अनौपचारिक बुकिंग लॉन्चिंग के पहले ही कई डीलरों के पास शुरू हो चुकी थी और अब इन बुकिंग को सिस्टम में दर्ज किया जाएगा। इससे अनौपचारिक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को फायदा हो रहा है।
कीमत की घोषणा के बाद से कुछ डीलरों को प्रतिदिन 10 से 15 बुकिंग्स मिल रही हैं।
अनौपचारिक तौर पर XUV700 के लिए बुकिंग कराने के लिए आपको 25,000 रुपये की टोकन मनी देनी पड़ेगी।
एक्सटिरीयर
XUV700 में दिखा फ्रेश लुक
XUV700 नये ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स जो बंपर तक आती हैं और ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ लॉन्च हुई है।
साथ ही इसमें स्मार्ट डोर हैंडल्स भी हैं, जो सेंसर पर काम करते हैं।
इसमें लगा रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, ORVM और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स शानदार है।
शार्क-फिन एंटेना, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ स्पॉयलर और बंपर-माउंटेड रिफ्लेक्टर SUV के पिछले सिरे को आकर्षक बनाते हैं।
इंटीरियर
लंबी है XUV700 की केबिन फीचर लिस्ट
XUV700 के केबिन की बात करें तो डैशबोर्ड पर 10.25-इंच का डुअल स्क्रीन लेआउट नजर आता है, जिसमें पहला इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है।
फीचर्स के रूप में डुअल-जोंन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं।
वहीं लग्जरी फीचर्स के लिए सोनी का 12 स्पीकर वाला 3D सराउंड साउंड सेटअप, स्काईरुफ और हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन के लिए एलेक्सा वॉयस AI को शामिल किया गया है।
इंजन
दो इंजन विकल्प मिलेंगे इसमें
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर वाले 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन को जोड़ा गया है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 450Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
इसके पेट्रोल मॉडल को 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए हैं कई नए फीचर्स
सेफ्टी के लिए XUV700 में सबसे बड़ा फीचर इसका पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट है, जो ओवरस्पीडिंग करते ही सामान्य बीप साउंड की जगह आपके प्रियजन की आवाज में एक सेफ्टी अलर्ट वॉयस मैसेज देगा।
इसके अलावा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS), संभावित टक्कर की चेतावनी के लिए FCW, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, केबिन की हवा को साफ करने के लिए स्मार्ट फिल्टर टेक्नॉलॉजी, क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग, EBD के साथ ABS और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस को शामिल किया गया है।
जानकारी
ये है महिंद्रा XUV700 की कीमत
महिंद्रा XUV700 के कीमत की बात करें तो यह 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। नई SUV को दो ट्रिम MX और AX में पेश किया गया है, जिसमें AX ट्रिम के तीन वेरिएंट-AX3, AX5 और AX7 शामिल हैं।