भारत में फिर से शुरू हुई मिनी कूपर SE इलेक्ट्रिक की बुकिंग
BMW इंडिया ने बुधवार से अपनी हाल ही में लॉन्च हुई मिनी कूपर SE के लिए दुबारा बुकिंग स्वीकार करना शुरू कार दिया है। इस बार कंपनी ने इस कार की केवल 40 यूनिट्स ही भारत के लिए उपलब्ध कराई हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। देश में इस कार को 24 फरवरी को लॉन्च किया गया था। एक बार चार्ज करने पर यह 270 किलोमीटर की रेंज देती है।
कैसा है कार का डिजाइन?
मिनी कूपर SE के डिजाइन की बात करें तो इसके ग्रिल और ORVMs पर पीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें फॉक्स ग्रिल के साथ ड्यूल-टोन बॉडी, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ सर्कुलर अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और नैरो एयर डैम मौजूद हैं। वहीं, इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, डोर-माउंटेड ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17-इंच अलॉय व्हील्स हैं। इसका मुख्य आकर्षण इसका फ्रंट ग्रिल है और S लेटर की जगह एक नया 'E' बैज है।
पावरफुल बैटरी पैक के साथ आती है कार
कूपर SE 50 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है जो 184bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है। यह एक बार चार्ज करने पर 235 से 270 किमी की रेंज देती है और पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लगभग 145 किलोग्राम भारी है।
कार के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटा दिया गया है और इसकी जगह पर हेड-अप डिस्प्ले को शामिल किया गया है। वहीं, सेंटर में गोलाकार टचस्क्रीन रखा गया है। इसके आलवा कूपर SE में हीटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ एक प्रीमियम केबिन, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और कई एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक कार 50.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में भारतीय बाजार में ला रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि BMW की SE कूपर का पेट्रोल वर्जन भारत में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऑल न्यू मिनी 3-डोर हैच में 17-इंच के लाइट अलॉय व्हील्स के साथ काले, सफेद और सिल्वर रंग के तीन बोनेट स्ट्रिप विकल्प मिलते है। इसमें ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 192hp पर 141kW का अधिकतम पीक आउटपुट जनरेट करता है।