भारत में धमाल मचाने आ रही है मिनी कूपर SE इलेक्ट्रिक, अगले हफ्ते होगी लॉन्च
लग्जरी ब्रांड मिनी भारत में अपनी मिनी कूपर इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्चिंग के लिए कमर कस रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस कार को 24 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हाईलाइट्स की बात करें तो कार का लुक काफी हद तक मौजूदा SE से मिलता है। हालांकि, इसके बंपर को सिंपल लुक देने के लिए नीचे की लाइट्स को हटा दिया गया है और एक मोटी काली पट्टी टेलगेट पर नजर आती है।
कैसा है कार का लुक?
मिनी कूपर SE के डिजाइन की बात करें तो इसके ग्रिल और ORVMs पर पीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें फॉक्स ग्रिल के साथ ड्यूल-टोन बॉडी, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ सर्कुलर अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और नैरो एयर डैम है। वहीं, इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, डोर-माउंटेड ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17-इंच अलॉय व्हील्स हैं। इसका मुख्य आकर्षण इसका फ्रंट ग्रिल है और S लेटर की जगह एक नया 'E' बैज है।
जबरदस्त बैटरी पैक के साथ आएगी नई मिनी कूपर
कूपर SE 32.6 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है जो 184bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है। यह एक बार चार्ज करने पर 235 से 270 किमी की रेंज देती है और पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लगभग 145 किलोग्राम भारी है।
कार के केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
गौर करने वाली बात यह है कि इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटा दिया गया है और इसकी जगह पर हेड-अप डिस्प्ले को शामिल किया गया है। वहीं, सेंटर में गोलाकार टचस्क्रीन रखा गया है। इसके आलवा कूपर SE में हीटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ एक प्रीमियम केबिन, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और कई एयरबैग उपलब्ध होने की उम्मीद हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है मिनी कूपर SE इलेक्ट्रिक
मिनी इलेक्ट्रिक कूपर SE की कीमतों की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इसे भारत में व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा और इसका मुकाबला जगुआर i-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन से होगा। फिलहाल कूपर SE इलेक्ट्रिक कार के अलावा कंपनी के मिनी 3-डोर हैच, मिनी कन्वर्टिबल और मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैच बिक्री के लिए उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि BMW की SE कूपर का पेट्रोल वर्जन भारत में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऑल न्यू मिनी 3-डोर हैच में 17-इंच के लाइट अलॉय व्हील्स के साथ काले, सफेद और सिल्वर रंग के तीन बोनेट स्ट्रिप विकल्प मिलते है। इसमें ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 192hp पर 141kW का अधिकतम पीक आउटपुट जनरेट करता है।