Page Loader
BMW X6 का 50वां जहरे M मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 1.11 करोड़ रुपये
BMW X6 का 50वां जहरे M मॉडल हुआ लॉन्च (तस्वीर: BMW)

BMW X6 का 50वां जहरे M मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 1.11 करोड़ रुपये

लेखन अविनाश
Oct 28, 2022
05:39 pm

क्या है खबर?

दिग्गज लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी X6 कार के 50वें जहरे (Jahre) M एडिशन को लॉन्च कर दिया है। देश में इस SUV को ब्लैक सैफायर और कार्बन ब्लैक रंगों के विकल्प में उतारा गया है। इस गाड़ी में पावरफुल 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह कार कंपनी की M डिवीजन पर आधारित है। कंपनी का M डिवीजन इस साल अपने 50 साल पूरे करने जा रहा है।

लुक

कैसा है नई BMW X6 का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो BMW X6 के नए एडिशन में C-आकार के DRLs के साथ ब्रांड के 'लेजरलाइट' हेडलैम्प्स, लंबा और मस्कुलर बोनट, स्लीक किडनी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है। कूपे के किनारों पर इलेक्ट्रॉनिक ऐडजेस्टबल ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। वहीं, पीछे की तरफ एक डकटेल स्पॉइलर और रैप-अराउंड टेललाइट्स के साथ ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं।

इंजन

पावरफुल इंजन के साथ आती है BMW X6

पावरट्रेन की बात करें तो BMW X6 जहरे M एडिशन में 3.0-लीटर का छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340hp की अधिकतम पावर और 450Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और मात्र 2.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

फीचर्स

केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स

BMW X6 के नए मॉडल में मेरिनो लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी केबिन दिया गया है। इसमें एक हेडलाइनर, सीटबेल्ट और स्टीयरिंग व्हील पर विशेष "M" ब्रांडिंग, इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्ट की जा सकने वाली सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मनोरंजन के लिए इस SUV में एक वैकल्पिक बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग दिए गए हैं।

जानकारी

क्या है इस कार की कीमत?

भारतीय बाजार में BMW X6 के 50वें जहरे M एडिशन को 1.11 करोड़ रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है और इसे कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

न्यूजबाइट्स प्लस

M8 कार को भी जहरे एडिशन में लॉन्च कर चुकी है कंपनी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी M8 कार को भी जहरे एडिशन में लॉन्च किया था। यह एक कूपे कार है और इसे तीन- M आइल ऑफ मैन ग्रीन, M ब्रुकलिन ग्रे, और एवेंट्यूरिन रेड रंगों के विकल्प में उतारा गया है। इसमें 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। भारत में BMW M8 के 50वें जहरे M एडिशन को 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।