BMW M8 का 50वां जहरे M मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 2.2 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
दिग्गज लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी M8 कार के 50वें जहरे (Jahre) M एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
यह एक कूपे कार है और इसे तीन- M आइल ऑफ मैन ग्रीन, M ब्रुकलिन ग्रे, और एवेंट्यूरिन रेड रंगों के विकल्प में उतारा गया है। इसमें 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है।
यह कार कंपनी की M डिवीजन पर आधारित है। BMW का M डिवीजन इस साल अपने 50 साल पूरे करने जा रहा है।
डिजाइन
कैसा है BMW M8 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BMW M8 कॉम्पिटिशन के नए एडिशन में C-आकार के DRLs के साथ ब्रांड के 'लेजरलाइट' हेडलैम्प्स, लंबा और मस्कुलर बोनट, स्लीक किडनी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है।
कूपे के किनारों पर इलेक्ट्रॉनिक ऐडजेस्टबल ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं।
वहीं, पीछे की तरफ एक डकटेल स्पॉइलर और रैप-अराउंड टेललाइट्स के साथ ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं।
इंजन
पावरफुल है BMW M8 कार का इंजन
स्पेशल-एडिशन M8 कॉम्पिटिशन में 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 625hp की पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ M x-ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और मात्र 2.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी कार
BMW M8 के नए मॉडल में मेरिनो लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी केबिन दिया गया है। इसमें एक हेडलाइनर, सीटबेल्ट और स्टीयरिंग व्हील पर विशेष "M" ब्रांडिंग, इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्ट की जा सकने वाली सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मनोरंजन के लिए इस कूपे कार में एक वैकल्पिक बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
भारत में BMW M8 के 50वें जहरे M एडिशन को 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है और इसे कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
लेटेस्ट कार
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी ने इसी हफ्ते अपनी नई हाइब्रिड कार BMW XM हाइब्रिड कार को भी पेश किया है। यह भी कंपनी की M डिवीजन कार पर आधारित है।
इसमें 4.4-लीटर का पेट्रोल V8 इंजन है, जो 750hp की पावर जनरेट कर सकता है।
यह सिंगल हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करता है। यह मोटर 20kWh से अधिक क्षमता वाली बैटरी पैक के साथ आती है जो 80km तक की इलेक्ट्रिक रेंज दे सकती है।