BMW X5 फेसलिफ्ट की शुरू हुई अनौपचारिक बुकिंग, 14 जुलाई को होगी लॉन्च
जर्मन कंपनी BMW अपनी X5 फेसलिफ्ट को भारत में 14 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले इस लग्जरी कार के लिए अनौपचारिक रूप से बुकिंग शुरू कर दी गई है। ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, BMW X5 फेसलिफ्ट 50,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं। वहीं अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचनी भी शुरू हो गई है। यह 2 वेरिएंट- X5 40i और X5 30d में पेश होगी।
नई X5 इन सुविधाओं से होगी लैस
फेसलिफ्टेड X5 में नया बंपर, स्लीक एयर इनटेक, नए LED DRLs के साथ स्लीक हेडलैंप मिलेंगे, जबकि X5 40i वेरिएंट में किडनी ग्रिल दी गई है। केबिन में ट्विन कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले, गियर लीवर के स्थान पर नए ड्राइव सलेक्टर के रूप में ग्लास जैसे टॉगल स्विच दिए गए हैं। इसमें एक 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल और दूसरा 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 98.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।