BMW X5 फेसलिफ्ट शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 93.9 लाख रुपये
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी X5 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कार निर्माता ने इस गाड़ी को शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 93.9 लाख रुपये पर पेश किया है। BMW X5 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड किया गया है। इस गाड़ी के 2023 मॉडल को X6 फेसलिफ्ट के साथ इस फरवरी में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिला है।
मौजूदा मॉडल से कितना अलग है इसका लुक?
2023 BMW X5 में नए एरो-आकार के LED DRLs, नीले रंग के एक्सेंट के साथ मैट्रिक्स एडेप्टिव LED हेडलैंप दी गई है। इसके लुक को शानदार बनाने के लिए कंपनी ने फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन को बदला है, जबकि बड़ी किडनी ग्रिल पहले जैसी ही है। गाड़ी में 21-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ X-आकार के ग्राफिक्स के साथ नए LED टेललाइट मिलती हैं। इसके अलावा, एक्सटीरियर में अन्य ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं।
X5 फेसलिफ्ट में मिलते हैं ये फीचर्स
नई X5 फेसलिफ्ट के इंटीरियर के अपडेटेड डैशबोर्ड पर एक नया सिंगल-पीस कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 12.3-इंच फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा केबिन में वैकल्पिक स्पोर्ट्स बकेट सीट, LED लाइटिंग के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ, ग्लास-कट बटन और आईड्राइव OS8 सॉफ्टवेयर की सुविधा दी गई है। वहीं सेफ्टी के लिए एक पार्किंग असिस्टेंस, एक हाईवे असिस्टेंस, एक रियर-व्यू कैमरा और कई एयरबैग दिए गए हैं।
इस कार में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
फेसलिफ्ट X5 SUV में मौजूदा मॉडल के समान 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल डिफरेंशियल लॉक, टू-एक्सल एयर सस्पेंशन, स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, आइसोफिक्स माउंट की सुविधा भी दी गई है। लेटेस्ट कार का मर्सिडीज-बेंज GLE, ऑडी Q5, वोल्वो XC90, जगुआर F-पेस, लैंड रोवर डिस्कवरी से मुकाबला होगा।