BMW ने 3 महीनों में बेचीं 3,600 से ज्यादा लग्जरी कारें, पिछले साल ऐसी रही बिक्री
लग्जरी कार निर्माता BMW ने आज (8 अप्रैल) भारतीय बाजार में इस साल की पहली तिमाही के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जनवरी-मार्च के बीच 3,680 कारें बेची हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत अधिक है। इस बिक्री में 3,510 BMW की और 170 गाड़ियां मिनी ब्रांड की हैं। इसके अलावा, इस वर्ष की पहली तिमाही में BMW मोटरराड की 1,810 मोटरसाइकिल बेची गई हैं।
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बिक्री में भी बढ़त
पहली तिमाही में BMW के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी काफी वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी ने 211 लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज की है। यह सालाना आधार पर पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी ज्यादा है। BMW i7 कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली लक्जरी इलेक्ट्रिक कार है। बता दें, पिछले महीने लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बिक्री में कंपनी 146 की बिक्री के साथ सबसे आगे रही थी।
19 नई कार और बाइक लॉन्च करने की योजना
पिछले साल देश में लग्जरी कारों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी और सभी कंपनियों ने 42,731 गाड़ियां बेची हैं। BMW ने इस दौरान 14,172 कारें बेची, जिनमें से 13,303 BMW की और शेष मिनी की रही हैं। इसे देखते हुए BMW अपने भारतीय पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है। इस साल वह यहां 19 नई कार और बाइक लॉन्च करेगी। इनमें नई 5 सीरीज, नई X3, नई मिनी कंट्रीमैन और R1300 GS बाइक शामिल हैं।