Page Loader
BMW स्काईटॉप रोडस्टर जल्द होगी लॉन्च, जारी किया टीजर 
BMW स्काईटॉप रोडस्टर सीमित संख्या में आएगी (तस्वीर: एक्स/@ahmet_armagan)

BMW स्काईटॉप रोडस्टर जल्द होगी लॉन्च, जारी किया टीजर 

Oct 16, 2024
01:08 pm

क्या है खबर?

BMW जल्द ही अपनी स्काईटॉप रोडस्टर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सामने आए ताजा टीजर से पता चलता है कि यह भारतीय बाजार में भी पेश की जाएगी। शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के साथ आने वाली BMW स्काईटॉप की केवल 50 गाड़ियों का निर्माण किया जाएगा। इस गाड़ी का डिजाइन BMW 507 और 1990 के दशक में पेश हुई BMW Z8 से प्रेरित है। इसमें शार्प और एंगुलर लाइंस के साथ पतली LED हेडलाइट्स मिलती हैं।

इंटीरियर 

बहुत ही खास होगा इसका केबिन 

लग्जरी कार में हटाने योग्य छत पैनल हैं, जो सिंथेटिक लेदर में लिपटे हुए हैं। ये पैनल बूट में स्थित एक डिब्बे में आसानी से संग्रहीत किए जा सकते हैं। स्काईटॉप रोडस्टर को फ्लोटिंग सनडाउन सिल्वर रंग में तैयार किया गया है और केबिन में लाल-भूरा रंग मिलता है। लेटेस्ट कार में प्रीमियम बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, फुल-कलर हेड-अप डिस्प्ले और 8 सीरीज जैसे फीचर्स दिए हैं। भारत में इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।

ट्विटर पोस्ट

भारत में भी आएगी स्काईटॉप