BMW iX2 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर से उठा पर्दा, देती है 450 किलोमीटर की रेंज
BMW ने अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर iX2 से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी के लाइनअप में iX1 से ऊपर होगी और दूसरी जनरेशन की BMW X2 पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक कार को एक ही वेरिएंट में उतारा गया है और यह अगले साल मार्च में वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह ऑडी Q4 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, मर्सिडीज-बेंज EQA और वोल्वो C40 रिचार्ज से मुकाबला करेगी।
X2 के जैसा ही है इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो BMW iX2 दिखने में X2 के समान है। हालांकि, एक इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें X2 की वर्टिकल स्लैट के साथ रेडिएटर ग्रिल की बजाय क्लोज्ड ग्रिल दी है। इसके अलावा, गाड़ी में LED हेडलैंप, टेललाइट्स के साथ नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलते हैं। लेटेस्ट कार का केबिन भी X2 के समान दिखता है, जिसमें सिंगल ग्लास पैनल से जुड़ा 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम
BMW iX2 को एक्सड्राइव30 ट्रिम में पेश किया है, जिसकी ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर 64.8kWh क्षमता की बैटरी से जुड़ी हैं। यह सेटअप 308bhp की पावर और 494Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह EV सिंगल चार्ज में करीब 450 किलोमीटर की रेंज देगी और 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से महज 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी कीमत मौजूदा BMW iX1 की 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।