Page Loader
BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान हुई 10 लाख रुपये महंगी, जानिए कितनी है नई कीमत 
BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत में 10 लाख रुपये बढ़ाए गए हैं (तस्वीर: BMW)

BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान हुई 10 लाख रुपये महंगी, जानिए कितनी है नई कीमत 

Jan 23, 2024
05:17 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता BMW ने पिछले महीने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान i7 पर बढ़ाई हुई कीमत का खुलासा कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार अब 10 लाख रुपये तक महंगी हो गई है। 2 वेरिएंट में उपलब्ध इस गाड़ी के एक्सड्राइव60 M स्पोर्ट की कीमत में बदलाव किया गया है, जबकि M70 एक्सड्राइव की कीमत अपरिवर्तित है।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आती है BMW i7

डिजाइन की बात करें तो BMW i7 में एक लंबा और तराशा हुआ बोनट, किडनी ग्रिल, DRLs के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, कैपेसिटिव बटन के साथ फ्लश-फिट दरवाजे के हैंडल मिलते हैं। साथ ही फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 21-इंच डिजाइनर M व्हील और पिछले रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और शार्क-फिन एंटीना उपलब्ध है। केबिन में 31.3-इंच की BMW थिएटर स्क्रीन, 36-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम, 14.9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है।

कीमत 

अब इतनी हाे गई इस गाड़ी की कीमत 

BMW i7 में एक 101.7kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो ड्यूल मोटर के साथ 675bhp की पावर और 1,100Nm का टार्क पैदा करता है। एक पूरी चार्ज करने पर बैटरी 560 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह इलेक्ट्रिक सेडान केवल 3.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 250 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वृद्धि के बाद इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 2.13 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।