Page Loader
नई BMW 740d की तुलना में कैसी होगी मर्सिडीज बेंज E-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस? यहां जानिए   
BMW 7-सीरीज बनाम मर्सिडीज बेंज E-क्लास

नई BMW 740d की तुलना में कैसी होगी मर्सिडीज बेंज E-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस? यहां जानिए   

लेखन अविनाश
Oct 21, 2023
06:24 pm

क्या है खबर?

BMW ने अपनी BMW 740d ICE सेडान कार लॉन्च कर दी है। यह एक प्रीमियम सेगमेंट की सेडान कार है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, डायमंड कट अलॉय व्हील्स और सुरक्षा के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की पेशकश की गई है। मर्सिडीज ने भी अपनी मर्सिडीज-बेंज E-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस को पेश कर दिया है। BMW और मर्सिडीज की ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।

लुक

कैसा है दोनों सेडान गाड़ियों का लुक? 

नई BMW 7-सीरीज में एक लंबा तराशा हुआ हुड, बड़ी किडनी ग्रिल, स्प्लिट-टाइप LED हेडलाइट्स, कैपेसिटिव बटन के साथ डोर हैंडल और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। मर्सिडीज-बेंज E-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस में लंबा और मस्कुलर बोनट, बड़े 3-नुकीले स्टार लोगो के साथ क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम उपलब्ध हैं। दोनों सेडान कार के साइड में ORVMs, क्रोम्ड विंडो लाइनिंग, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और रिडिजाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन 

BMW 7-सीरीज में है पावरफुल इंजन

BMW 740d में 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। यह सेटअप 75hp की पावर और 519.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास को 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 194.4hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन (191.7hp/400Nm) का विकल्प भी मिल सकता है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज E-क्लास और BMW 7-सीरीज में बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। दोनों सेडान कार में प्रीमियम डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट, पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है दमदार? 

नई जनरेशन की मर्सिडीज-बेंज E-क्लास की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सेडान की कीमत 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। दूसरी तरफ नई BMW 740d स्पोर्ट्स को देश में 1.81 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है। भले ही मर्सिडीज-बेंज E-क्लास की कीमत थोड़ी कम होगी, लेकिन बेहतर लुक और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट BMW 740d को जाता है।

पोल

इनमें से कौन-सी लग्जरी गाड़ी चुनेंगे आप?