भारत में लॉन्च हुई BMW 220i M स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन, जानिए इसके फीचर्स
जर्मन ऑटोमेकर BMW ने भारत में अपनी 2 सीरीज ग्रैन कूप कार 220i का ब्लैक शैडो एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट में अंदर और बाहर कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं और इसमें कार्बन माइक्रोफिल्टर के साथ डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी नई सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। कार के ब्लैक शैडो वेरिएंट को चेन्नई में कंपनी के कारखाने में असेंबल किया गया है और इसे विशेष रूप से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बेचा जायेगा।
दो रंगों के विकल्प में लॉन्च हुई है कार
डिजाइन की बात करें तो BMW 220i ब्लैक शैडो एडिशन में मेश ग्रिल, मिरर कैप, रियर लिप स्पॉइलर और टेलपाइप में ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसके 18-इंच के Y-स्पोक M फॉगर्ड व्हील्स को ग्लॉसी ब्लैक शेड में फिनिश किए गए हैं। कार में डिजाइन किया गया हुड, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, रैप-अराउंड टेललैंप्स, फ्रेमलेस दरवाजे और शार्प बॉडी लाइन भी देखी जा सकती हैं। यह दो रंगों अल्पाइन व्हाइट और ब्लैक सैफायर में उपलब्ध है।
दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई है ये कार
BMW 220i ब्लैक शैडो वेरिएंट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा जो अधिकतम 189hp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी इस शानदार कार की केवल 24 यूनिट्स का ही निर्माण करेगी और इस वजह से यह जल्द ही सोल्ड-आउट हो सकती है।
केबिन में दिए गए हैं कई एडवांस फीचर्स
220i ब्लैक शैडो वेरिएंट में एक शानदार केबिन दिया गया है, जिसमें छह डिमेबल एम्बिएंट लाइट सिस्टम, डबल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीट और मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है जो ऐपल कारप्ले और वर्चुअल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। कार में मौजूद कई एयरबैग और रिवर्स असिस्ट वाला रियर-व्यू कैमरा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
क्या है कार कीमत?
भारत में BMW 220i ब्लैक शैडो की कीमत 43.5 लाख (एक्स-शोरूम) है। लिमिटेड एडिशन वाली इस कार को ग्राहक सिर्फ ब्रांड की वेबसाइट के जरिए ही खरीद सकतें हैं।