BMW 2-सीरीज बनाम ऑडी A4, जानिए कौन-सी सेडान कार है आपके लिए बेहतर
दिग्गज कार निर्माता BMW ने अपनी एंट्री-लेवल सेडान 2-सीरीज ग्रैन कूपे के नये पेट्रोल वेरिएंट M स्पोर्ट प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। सेगमेंट में इस वेरिएंट को 220i M स्पोर्ट और 220d M स्पोर्ट मॉडल के बीच रखा जाएगा। इस लेटेस्ट कार को कई फीचर्स से लैस किया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला ऑडी A4 कार से है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
आकर्षक लुक में आती हैं दोनों सेडान गाड़ियां
डिजाइन की बात करें तो ऑडी A4 सेडान कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाली छत, एक चौड़ी क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई है। वहीं BMW 2-सीरीज का लुक इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान है। इस सेडान में स्लोपिंग रूफलाइन, लंबा और मस्कुलर हुड, किडनी शेप्ड ग्रिल, इंटीग्रेटेड सी-शेप DRLs के साथ स्वेप्टबैक LED हैडलैंप्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।
अधिक पावरफुल है 2023 BMW 2-सीरीज का इंजन
ऑडी A4 में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसे 7-स्पीड S-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 187hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप से भी जोड़ा गया है। 2023 BMW 2-सीरीज में 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक DCT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 190hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो दोनों गाड़ियों में सनरूफ, साउंड सिस्टम, स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग के साथ फोन बॉक्स लाइट, पार्किंग एड प्लस और रियर-व्यू कैमरा और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए दोनों गाड़ियों में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्क गाइड, ड्राइवर असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ऑडी A4 में 10.1-इंच और BMW 2-सीरीज में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
कौन-सी गाड़ी है बेस्ट?
भारतीय बाजार में ऑडी A4 की कीमत करीब 43.85 लाख रुपये है। वहीं हाल ही में अपडेट हुई BMW 2-सीरीज को 45.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है। ये दोनों ही लग्जरी सेगमेंट की सेडान कारें हैं और लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। हालांकि, बेहतर लुक, प्रीमियम केबिन और आकर्षक लुक के कारण हमारा वोट ऑडी A4 को जाता है। यह सेडान कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।