BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे M स्पोर्ट प्रो वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 45.50 लाख रुपये
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता BMW ने अपनी एंट्री-लेवल सेडान 2 सीरीज ग्रैन कूपे के नये पेट्रोल वेरिएंट M स्पोर्ट प्रो को भारत में लॉन्च किया है।
इसकी कीमत 45.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
यह वेरिएंट 220i M स्पोर्ट और 220d M स्पोर्ट मॉडल के बीच में रहेगा।
इस लेटेस्ट कार को कई सुविधाओं और फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें हेड-अप डिस्प्ले, BMW जेस्चर कंट्रोल और 205 वाट के 10-स्पीकर का सेटअप मिलता है।
फीचर
M स्पोर्ट प्रो वेरिएंट में दिया है टर्बो पेट्रोल इंजन
BMW 2 सीरीज M स्पोर्ट प्रो वेरिएंट में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
पावरट्रेन को 189bhp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है।
इसके अलावा नई सेडान में लॉन्च कंट्रोल और शिफ्ट बाय वायर गियर सेलेक्टर स्विच भी मिलता है।
केबिन में M एन्थ्रेसाइट रूफ लाइनिंग, पैडल शिफ्टर्स के साथ M बैजिंग भी दी गई है।