Page Loader
ये हैं सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाली देश की किफायती मोटरसाइकिलें
बेहतरीन माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलें

ये हैं सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाली देश की किफायती मोटरसाइकिलें

Aug 21, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

आसमान छूते पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम आदमी का हाल बेहाल कर रखा है। निजी वाहन से रोज आवागमन करने वाले लोगों की जेब पर भारी असर पड़ने लगा है। नतीजा यह है कि ऐसे लोग अधिक माइलेज वाले वाहनों की तलाश में लग गए हैं। ऐसे में सबसे किफायती विकल्प स्कूटर या मोटरसाइकिल हो सकता है। अगर आप भी नई मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है।

#1

बजाज CT110X

बजाज CT110X ने कंपनी की बेस्टसेलिंग मोटरसाइकिल बजाज CT100 की जगह ली है, जिसे कंपनी के कुछ महीने पहले लाइनअप से बाहर कर दिया था। यह मोटरसाइकिल 115cc सिंगल सिलेंडर DTS-i चार स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 8.4bhp की पावर बनाता है। कंपनी के अनुसार, यह 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। यह बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती विकल्पों में से एक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 66,298 रुपये से शुरू होती है।

#2

बजाज प्लेटिना 100

भारत में बजाज प्लेटिना 100 अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। इसमें 102cc का चार स्पीड सिंगल सिलेंडर DTS-i इंजन मिलता है, जो 7.6bhp की पावर और 8.3Nm का टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। इस मोटरसाइकिल में 11 लीटर का ईंधन टैंक दिया जाता है। कंपनी के अनुसार, यह एक लीटर पेट्रोल में 70 से 75 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। प्लेटिना 100 की एक्स शोरूम कीमत 63,130 रुपये से शुरू होती है।

#3

TVS स्पोर्ट

TVS की स्पोर्ट भी बेहतरीन माइलेज देने के लिए जानी जाती है। इसमें 109.7cc का चार सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क बना सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें चार स्पीड गियरबॉक्स ही दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह एक लीटर पेट्रोल में 76.4 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को "माइलेज का बाप" कहती है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 63,950 रुपये से शुरू होती है।

#4

हीरो HF डीलक्स

हीरो HF डीलक्स में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन मिलता है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8bhp की पावर और 8.5Nm का टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है यह मोटरसाइकिल 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत रुपये रखी गई है।