जल्द आ सकता है बेंटले बेंटायगा का ब्लैक एडिशन, टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट
बेंटले अपनी बेंटायगा SUV के एक ब्लैक एडिशन पर काम कर रही है, इसका पता हाल ही में लीक हुए स्पाई शॉट्स से चला है। जैसा कि नाम से पता चलता है, बेंटायगा ब्लैक एडिशन के इंटीरियर और एक्सटिरीयर थीम को ब्लैक रखा जाएगा और मौजूदा स्पेक मॉडल के डिजाइन को साझा करते हुए कुछ अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। तो आइये देखते हैं स्पाई शॉट्स में क्या कुछ नजर आया है।
बेंटायगा स्पीड वेरिएंट पर आधारित है ब्लैक एडिशन
लीक इमेज से पता चलता है कि बेंटले बेंटायगा ब्लैक एडिशन बेंटायगा स्पीड वेरिएंट पर आधारित है, जिसके विंडो फ्रेम, ग्रिल, ग्रिल सराउंड, ORVM जैसे विभिन्न पार्ट्स को ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है। हालांकि, इसमें 22 इंच के पांच-स्पोक ब्लैक व्हील नहीं हैं जो आमतौर पर बेंटायगा पैकेज का हिस्सा होते हैं। इसके पीछे के हिस्से को रिडिजाइन किया गया है और रियर डिफ्यूजर में लगा स्ट्रेक पहले से अधिक चौड़ा दिखता है।
केबिन को भी मिलेगा ब्लैक टच
नए बेंटले बेंटायगा ब्लैक एडिशन के इंटीरियर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसे ब्लैक टच के साथ मानक मॉडल की तरह ही रखा जाएगा। मानक मॉडल में पांच सीटों वाले केबिन के साथ डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, डोर ट्रिम्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, USB टाइप-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग के साथ 10.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ऑफर पर है।
छह लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन है इसमें
लीक हुई जानकारी के मुताबिक मॉडल को 6.0 लीटर, ट्विन-टर्बो, W12 इंजन द्वारा संचालित किए जाने की संभावना है। यह इंजन 626bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इतना ही नहीं कार महज 3.9 सेकंड में 96 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटे की होगी। इस तरह कार की ज्यादातर चीजें बेंटले बेंटायगा स्पीड मॉडल से ली गई है।
कीमत और उपलब्धता
बेंटले बेंटायगा ब्लैक एडिशन की कीमतों के बारे में जानने के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा। वहीं, ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में उपलब्ध बेंटले बेंटायगा मॉडल की कीमत 4.10 करोड़ रुपये हैं।