बेनेली TRK 251 एडवेंचर बाइक का टीजर जारी, अगले साल भारत में देगी दस्तक
क्या है खबर?
बेनेली ने भारत में अपनी नई TRK 251 एडवेंचर बाइक का टीजर जारी कर दिया है। यह इस साल की पांचवी बाइक होगी जिसे कंपनी ने देश में पेश किया है।
आपको बता दें कि साल की शुरुआत में बेनेली ने सात नए लॉन्चिंग की बात कही थी, जिसमें से चार बाइक्स को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें सबसे पहले TRK 502 के 2021 वर्जन को भारत में लाया गया था।
तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
It's all ahead, but for now, just dream and wait to take on your future adventures.#NewLaunch #Waitforit #RoarwithBenelli #PerfectRide #ReadytoRide #MotorcycleIndia #PureMotorcycling #Ridemoments #Benellilovers #BenelliMoments #BenelliIndia #India pic.twitter.com/sv2LBXyNwi
— Benelli India (@BenelliIndia) December 2, 2021
डिजाइन
टीजर में दिखा ये लुक
जारी टीजर में बाइक के डिजाइन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, पर इसे स्टील ट्यूब ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है।
साथ ही बेनेली TRK 251 में 17-इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स हैं जो 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ लगे हैं।
अनुमान है कि इसमें LED हेडलैंप, खास फ्रंट मडगार्ड और लंबी विंडशील्ड होगी जो लंबी दूरी तक हाई स्पीड पर चलने पर भी सवार को अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है।
फीचर्स
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडिंग के दौरान अधिक सुरक्षा देने के लिए बेनेली की नई TRK 251 बाइक के फ्रंट में 280mm सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm यूनिट दिया गया है।
इसमें लगा ड्यूल-चैनल ABS अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानक है। साथ ही यह 18 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता, 800mm सीट हाइट और 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।
वहीं, TRK 251 की बाकी स्टाइल TRK 205 बाइक की तरह ही है।
पावरट्रेन
इसमें है 250cc का दमदार इंजन
बेनेली TRK 251 बाइक को एक 250cc का लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 9,250rpm पर 26PS की पीक पावर और 8,000rpm पर 21Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
सस्पेंशन के लिए बाइक को फ्रंट में 41mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में 51mm मोनोशॉक मिलता है।
इस तरह बाइक में हाई स्पीड के साथ-साथ आरामदायक राइडिंग का भी ध्यान रखा गया है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
बेनेली TRK 250cc एडवेंचर को 2.5 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये की सीमा में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है। लॉन्चिंग के बाद यह KTM 250 एडवेंचर बाइक से मुकाबला करेगी।
न्यूजबाइट्स (बोनस इंफो)
2021 में लॉन्च हुई है बेनेली की ये बाइक्स
बेनेली ने भारत में 2021 में कुल सात मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की बात कही थी, जिसमें से सबसे पहले TRK 502 एडवेंचर मोटरसाइकिल को 4.8 लाख रुपये की किमत पर लॉन्च किया गया था।
इसके बाद फरवरी, 2021 में लियोनसिनो 500 को लॉन्च किया गया और मार्च, 2021 तक TRK 502X ने भारत में दस्तक दे दी थी।
बेनेली की चौथी और इस साल की अंतिम मोटरसाइकिल जुलाई में बेनेली 502c के रूप में देखी गई।