LOADING...
बाइक को मॉडिफाई कराते समय ये सावधानियां जरूर रखें
बाइक को मॉडिफाई कराते समय ये सावधानियां जरूर रखें (तस्वीर: पिक्साबे)

बाइक को मॉडिफाई कराते समय ये सावधानियां जरूर रखें

Aug 08, 2025
09:41 am

क्या है खबर?

आजकल कई लोग अपनी बाइक को खास लुक देने के लिए मॉडिफिकेशन कराते हैं। कोई साइलेंसर बदलवाता है तो कोई बॉडी या लाइट में बदलाव कराता है, लेकिन यह काम बिना जानकारी के किया जाए तो परेशानी हो सकती है। गलत मॉडिफिकेशन से बाइक की परफॉर्मेंस और सुरक्षा पर असर पड़ता है। इसीलिए बहुत जरूरी है कि बाइक में बदलाव से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखा जाए।

#1

कानूनी नियमों को पहले समझें

बाइक मॉडिफाई करते वक्त सबसे पहले यह जरुर सुनिश्चित करें कि आपका बदलाव RTO के नियमों के तहत आता है या नहीं। हर तरह का मॉडिफिकेशन कानूनी रूप से मान्य नहीं होता। इससे फाइन या गाड़ी जब्त होने की नौबत आ सकती है। खासकर साइलेंसर, हेडलाइट और बॉडी स्ट्रक्चर से जुड़ा कोई भी बदलाव करना कानून के खिलाफ हो सकता है। इसलिए RTO से जानकारी लेकर ही कोई बदलाव करें।

#2

सुरक्षा को सबसे पहले रखें

बाइक की सुंदरता बढ़ाने के चक्कर में अपनी सुरक्षा से कभी समझौता न करें। अगर आप ब्रेक, टायर, साइलेंसर या सस्पेंशन जैसे जरूरी हिस्सों को बदलना चाहते हैं, तो सिर्फ अच्छे क्वालिटी ब्रांड्स का ही चुनाव करें। लोकल या सस्ते पार्ट्स इस्तेमाल करने से बाइक का बैलेंस बिगड़ सकता है और दुर्घटना का बड़ा खतरा बढ़ जाता है। किसी अनुभवी और अच्छे मैकेनिक से सलाह लेकर ही कोई भी टेक्निकल बदलाव कराएं, ताकि बाइक सुरक्षित, टिकाऊ और स्थिर बनी रहे।

#3

बीमा और वारंटी पर भी पड़ता है असर 

अगर आपकी बाइक अभी भी वारंटी या इंश्योरेंस कवर में है, तो मॉडिफिकेशन कराने से ये दोनों रद्द हो सकते हैं। बीमा कंपनियां अनऑथराइज्ड और अवैध बदलाव को कवर नहीं करतीं, जिससे नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती। इसी तरह कंपनी की वारंटी भी तब खत्म हो जाती है जब आप बाइक के ओरिजिनल पार्ट्स में छेड़छाड़ या बदलाव करते हैं। इसलिए पहले कंपनी की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें और फिर कोई फैसला लें।