बजाज अगले महीने उठाएगी इथेनॉल बाइक से पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च
बजाज दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च करने के बाद अब इथेनॉल-संचालित बाइक ला रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बाइक से अगले महीने पर्दा उठाया जा सकता है। इसका प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल भी इसी वित्तीय वर्ष में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अभी तक माेटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह बजाज फ्रीडम 125 की तरह बिल्कुल नई बाइक होगी या मौजूदा मॉडल को ही E100 ईंधन पर चलने के लिए तैयार करेगी।
लागत में कमी लाने के लिए कर सकती है यह काम
जानकारों का मानना है कि दोपहिया वाहन निर्माता अपने लाइनअप से मौजूदा मॉडल को ही इथेनॉल फ्यूल से संचालित होने के लिए तैयार करेगी। इससे वह नई बाइक को विकसित करने में लगने वाली लागत से बच जाएगी। पहली बजाज इथेनॉल बाइक पल्सर मॉडल हो सकता है। इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि बजाज पल्सर ब्रांड नाम खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसे बाजार में ज्यादा प्रचार करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।
इस कंपनी ने पेश की थी पहली E100 बाइक
देश में अभी तक TVS मोटर की अपाचे RTR 200 4V E100 के अलावा किसी भी दोपहिया वाहन निर्माता ने E100 बाइक पेश नहीं की है। E100 इथेनॉल बाइक 100 प्रतिशत इथेनॉल ईंधन पर चलती हैं। पेट्रोल की तुलना में इथेनॉल की संक्षारक प्रकृति के कारण समय के साथ कुछ प्लास्टिक और इंजन के रबर पार्ट्स को खराब कर सकती है। इसलिए कंपनियां इस समस्या के समाधान के प्रयास में नई तकनीक विकसित करने में जुटी हुई हैं।