बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक 3 वेरिएंट में हुई पेश, जानिए इनके क्या है अलग
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की CNG बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च हो चुकी है। यह CNG से चलने वाली भारत ही नहीं दुनिया की भी पहली मोटरसाइकिल है। यह CNG पर 100 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है और इसे पेट्रोल फ्यूल से भी चलाया जा सकता है। बाइक को गोल हेक्सागोनल हेडलाइट, ब्रेस्ड हैंडलबार, छोटे टैंक और 785mm की लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ आकर्षक लुक दिया है। आइये जानते हैं इसके तीनों वेरिएंट्स क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।
2 रंगों में आता है बेस वेरिएंट
बजाज फ्रीडम 125 के बेस वेरिएंट NG04 ड्रम को 2 रंग विकल्प- प्यूटर ग्रे-येलो और एबोनी ब्लैक-रेड में पेश किया है। यह मॉडल हैलोजन हेडलाइट के साथ आता है और फुल-LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, लेकिन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा बेस मॉडल में टैंक कवर फ्लैप भी नहीं है। ब्रेकिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे-पीछे ड्रम ब्रेक और शीट मेटल बैश प्लेट दी गई है और कीमत 95,000 रुपये है।
मिड वेरिएंट में मिलती है LED लाइटिंग
फ्रीडम के मिड-स्पेक NG04 ड्रम LED को 5 रंग- कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड और साइबर व्हाइट में पेश किया गया है। यह LED हेडलाइट, LED DRLs और फुल-LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है, लेकिन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है। इसमें टैंक कवर फ्लैप और मजबूत प्लास्टिक और स्टील मेटल बैश प्लेट के अलावा CBS के साथ दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। लेटेस्ट बाइक के इस वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये है।
टॉप वेरिएंट में मिलती स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
NG04 डिस्क LED फीचर-लोडेड टॉप वेरिएंट है, जो 5 रंग- कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड और साइबर व्हाइट में उपलब्ध है। इसमें LED DRLs के साथ LED हेडलाइट और LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और कॉल-रिसीविंग की सुविधा देता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, टैंक कवर फ्लैप, प्लास्टिक और स्टील मेटल बैश प्लेट, आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए हैं और दोपहिया वाहन की कीमत 1.1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।