इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट के लिए बजाज करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश
वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह पुणे में एक नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माण प्लांट स्थापित करने जा रही है, जिसके लिए वह 300 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस प्लांट की प्रति वर्ष पांच लाख इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन की क्षमता होगी। साथ ही इसमें जून, 2022 तक घरेलू बाजार और निर्यात के लिए उत्पादन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।
800 कर्मियों को मिलेगा रोजगार- बजाज
बजाज ऑटो ने कहा कि वह पुणे में अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट में अत्याधुनिक रोबोट और ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम को लगाएगी, जिसमें लॉजिस्टिक्स और मैटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस से लेकर सब कुछ ऑटोमेटेड होगा। इसके अलावा यह प्लांट पांच लाख वर्ग फुट में फैला होगा और इसमें करीब 800 कर्मियों को भी रोजगार मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह वही साइट है जहां चेतक स्कूटर का निर्माण किया जाता है।
आगे के निर्माण के लिए भी करेगी निवेश
कंपनी के मुताबिक आगे के निर्माण के लिए बजाज 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी करेगी। इस यूनिट से पहला वाहन जून 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है। बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, "पुणे में यह निवेश हाई-टेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट की उच्च दक्षता वाली इंजीनियरिंग क्षमताओं, विश्व स्तर पर सप्लाइ रेंज में तालमेल और ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के चक्र को पूरा करता है।"
बजाज का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है चेतक
वर्तमान समय में बजाज का केवल चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। चेतक एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें स्टील बॉडी दी गई है। साथ ही इसमें 3KWh की बैटरी और 3.8kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 5.5bhp की पावर देती है।इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
KTM के साथ मिलकर बनाएगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि KTM ग्रुप के साथ मिलकर बजाज मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है। कंपनी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुणे के बाहरी इलाके में चेतक के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके अलावा हस्कवरना KTM ग्रुप का ही हिस्सा है, जो भारत में बजाज के साथ मिलकर काम कर रही है। अनुमान है कि बजाज हस्कवरना से एक अलग मॉडल को लॉन्च करेगी।