
ट्रायम्फ के 15 शोरूम का संचालन करेगी बजाज, साथ मिलकर बेचेगी अपकमिंग बाइक
क्या है खबर?
पुणे स्थित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज भारत में मौजूद ट्रायम्फ के 15 शोरूम का संचालन करेगी। कंपनी इन शोरूम्स के माध्यम से अपनी अपकमिंग रोडस्टर बाइक की बिक्री करेगी।
दोनों कंपनियां साथ मिलकर एक रेट्रो सेगमेंट की बाइक भारत में लॉन्च करने वाली हैं। इस बाइक की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
देश में इस अपकमिंग बाइक की बिक्री ट्रायम्फ के आउटलेट के माध्यम से होगी।
साझेदारी
2020 से साथ काम कर रही हैं बजाज और ट्रायम्फ
बता दें कि 2020 में इन दोनों कंपनियों ने एंट्री-लेवल ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों के निर्माण के लिए हाथ मिलाया था। इस साझेदारी के तहत ट्रायम्फ और बजाज साथ मिलकर कई नई बाइक्स बनाएंगी।
इन सभी बाइक्स का उत्पादन बजाज की चाकन फैक्ट्री में होगा। इन बाइक्स को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा और बाद में इन्हें उन बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा, जहां ट्रायम्फ कारोबार करती है।
लुक
कैसा है बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर का लुक?
अपकमिंग ट्रायम्फ बाइक में स्लोपिंग फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, नक्कल गार्ड्स के साथ हाई-सेट हैंडलबार और सर्कुलर हेडलाइट के साथ-साथ सर्कुलर मिरर दिए गए हैं।
बाइक में LED हेडलाइट्स, एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललैंप के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।
इसमें 350-400cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 35ps का पावर जनरेट करता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी ट्रायम्फ बाइक आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होगी। सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा।
बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्टेबल मोनो शॉक यूनिट दिया गया है।
कंपनी ने इस बाइक को टूरिंग के लिए बनाया है, इसलिए इसके सस्पेंशन को मजबूत रखा गया है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है बाइक
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2.5 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
KTM के साथ भी मिलकर काम कर रही बजाज
बजाज ऑटो KTM के साथ मिलकर नए मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। साझेदारी के तहत 490cc के पैरेलल-ट्विन इंजन पर काम हो रहा है, जिसका इस्तेमाल कई मॉडलों जैसे 490 एडवेंचर, 490 ड्यूक, RC490 और 490 सुपरमोटो में किया जा सकता है।
हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस इंजन का इस्तेमाल बजाज की आने वाली स्पोर्ट्स बाइक बजाज ट्यूनर में किया जायेगा या नहीं, जो कंपनी KTM के साथ मिलकर बना रही है।