Page Loader
बजाज की ट्रायम्फ रोडस्टर की टेस्टिंग में दिखी झलक, सामने आई खासियत 
बजाज की ट्रायम्फ रोडस्टर को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: ट्विटर/@IndiaTriumph)

बजाज की ट्रायम्फ रोडस्टर की टेस्टिंग में दिखी झलक, सामने आई खासियत 

Mar 28, 2023
01:56 pm

क्या है खबर?

ट्रायम्फ-बजाज की नई बाइक रोडस्टर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इस लेटेस्ट बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल की हल्की झलक दिखी है, जो सेमी-डिजिटल हो सकता है। पिछली बार सामने आई तस्वीरों में इसमें एक भड़कीले रंग का बड़ा साइड गार्ड नजर आया था। इसके अलावा हेडलाइट-माउंटेड नंबर प्लेट को सुरक्षित करने के लिए एक अलग हेडलाइट ब्रैकेट भी नजर आया था। इसका मुकाबला होंडा CB300R, BMW G 310 R और KTM 390 ड्यूक से होगा।

लॉन्च 

इस साल के अंत तक भारत में होगी लॉन्च

इसमें 350-400cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 35ps का पावर जनरेट करता है। अंडरपिनिंग में एक USD फोर्क और मोनोशॉक होगा। बेहतर स्टॉपिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे। बाइक के अगले हिस्से में रेडियल कैलीपर दिया जा सकता है। रोडस्टर में डुअल-चैनल ABS फीचर दिया जा सकता है। इस बाइक को इस साल के अंत में भारत में लाॅन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।