बजाज प्लेटिना 110 को मिला अपडेट, ABS तकनीक के साथ सबसे सस्ती बाइक
क्या है खबर?
बजाज ने भारत में बजाज प्लेटिना 110 का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है, जो सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है।
इस कंप्यूटर बाइक का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान है। इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर और गियर पोजिशन/चेंज इंडिकेटर्स, लंबे फ्रंट और रियर सस्पेंशन और काले रंग के अलॉय व्हील दिए आगये हैं।
इस बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 115.45cc का इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
डिजाइन
कैसा है नई बजाज प्लेटिना 110 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई बजाज प्लेटिना 110 में क्विल्ट-स्टिच्ड सीट, चौड़े रबर के फुटपैड, टैंक पैड और रियर सस्पेंशन के साथ-साथ 11-लीटर की क्षमता वाला स्लोपिंग फ्यूल टैंक दिया गया है।
बाइक में कई स्पीड, फ्यूल, स्टैंड एयर इंडिकेटर्स की जानकारी देने वाला एक डिजिटल स्पीडोमीटर, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और काले रंग के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं।
इस बाइक का वजन लगभग 122 किलोग्राम है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है यह जानकारी
नई प्लेटिना लेटेस्ट बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 115.45cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 8.4hp की मैक्सिमम पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक लगभग 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है नई बजाज प्लेटिना
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई बजाज प्लेटिना को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ ड्रम ब्रेक दिया गया है।
ब्रेकिंग ले लिए इस बाइक में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है।
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें 135mm हाइड्रोलिक-टेलिस्कोपिक-टाइप फ्रंट फोर्क्स और 110mm डुअल स्प्रिंग रियर शॉक एबजॉर्बर दिया गया है।
.
जानकारी
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
नई प्लेटिना 110 कम्यूटर बाइक एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू रंगों के विकल्प में लॉन्च हुई है। भारत में इसकी कीमत 72,224 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह होंडा CD 110 ड्रीम डीलक्स और हीरो पैशन प्रो को टक्कर देगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बजाज ऑटो ने पिछले महीने ही भारत में अपनी बजाज पल्सर P150 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे दो ट्रिम्स में उतारा गया है।
इस दोपहिया वाहन का डिजाइन आकर्षक है और इसमें USB चार्जिंग सॉकेट सहित कई विशेषताएं दी गईं हैं।
बाइक में 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 14.5hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।