#NewsBytesExplainer: युवाओं की पसंदीदा बाइक्स में शामिल है बजाज पल्सर, जानिये सफलता का सफर
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज देश में कई दमदार बाइक्स की बिक्री करती है। कंपनी की बजाज पल्सर बाइक बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक है। यह बाइक करीब 22 वर्षों से सड़कों पर राज कर रही है। जबरदस्त लुक, किफायती दाम और दमदार परफॉरमेंस के कारण देश में इस बाइक का जबरदस्त क्रेज है। युवा ग्राहक इस बाइक को सबसे अधिक पसंद करते हैं। आइये जानते हैं कि देश में यह बाइक कैसे सफल हुई।
साल 2001 में लॉन्च हुई थी बाइक
कंपनी ने साल 2001 में बजाज पल्सर बाइक को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारा था। उस समय कंपनी ने इसे 150cc और 180cc इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया था। यह डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली पहली भारतीय बाइक थी। इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर, टैकोमीटर और बड़ा व्हीलबेस भी दिया गया था। उसी दौरान इस बाइक की 1,500 यूनिट्स को भारतीय सेना ने भी अपने बेड़े में शामिल किया।
कब-कब अपडेट हुई यह बाइक?
लॉन्च होने के महज 2 वर्षों के बाद ही कंपनी ने इस बाइक को अपडेट किया और इसके रेट्रो हेडलैंप को ट्विन हेडलैंप के साथ रिप्लेस किया। इसमें DTSi इंजन भी जोड़ा गया। साल 2005 में पल्सर 180cc को ब्लैक-थीम में उतारा गया, वहीं साल 2007 में बजाज 200Fi लॉन्च हुआ। साल 2012 और 2015 में कंपनी ने बाइक का क्रमशः 200NS और एडवेंचर वर्जन लॉन्च किया। पिछले साल ही इसे BS6 फेज-II इंजन के साथ अपडेट किया गया है।
देश में हो चुकी है इसकी 1 करोड़ अधिक पल्सर बाइक्स की बिक्री
वर्तमान में पल्सर रेंज के तहत कंपनी पल्सर N150, 250, RS200, NS160, बजाज पल्सर N160, NS200, 150, 125 और 200F मॉडल की बिक्री करती है। कंपनी साल 2018 तक देशभर में इनकी 1 करोड़ से भी अधिक यूनिट्स बेच चुकी थी। कंपनी की इन सभी बाइक्स को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। बता दें कि वर्तमान में कंपनी हर महीने पल्सर रेंज की करीब 1 लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री करती है।
युवाओं के बीच कैसे लोकप्रिय हुई यह बाइक?
बजाज पल्सर एक बजट सेगमेंट की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। इसके अलावा इसमें सेल्फ स्टार्ट और टैकोमीटर जैसे ऐसे कई फीचर्स दिए गए थे, जो उस दौरान देश में उपलब्ध किसी भी बजट सेगमेंट की बाइक्स में नहीं थे। इसके साथ ही पावरफुल इंजन के कारण यह बाइक इस रेंज की अन्य बाइक्स की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस देती थी। यही वजह है कि युवा ग्राहक इस बाइक की ओर आकर्षित हुए और धीरे-धीरे इसकी बिक्री बढ़ने लगी।
कैसी दिखती है बजाज पल्सर?
डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। बता दें कि यह बाइक 12 लीटर पेट्रोल स्टोर कर सकती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177mm है और वजन करीब 151 किलोग्राम है।
160cc इंजन के साथ आती है बाइक
बजाज पल्सर बाइक में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 15.6bhp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा पल्सर रेंज की अलग-अलग बाइक्स में 125cc, 180cc, 220cc इंजन का भी विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए पल्सर रेंज की सभी बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह मॉडल 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रित पेट्रोल पर चलने में सक्षम है।
ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को खास
राइडर की सुरक्षा और बजाज पल्सर को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह सेटअप इतना आरामदायक है कि लंबी यात्रा के दौरान भी राइडर को थकान नहीं होगी।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125 की कीमत 89,984 रुपये और टॉप मॉडल पल्सर RS200 की कीमत 1.90 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। कंपनी अपनी पल्सर रेंज की बाइक पर 5 साल की वारंटी भी देती है।