बजाज पल्सर N160 इनवर्टेड फोर्क के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
बजाज ने इनवर्टेड फोर्क के साथ पल्सर N160 को लॉन्च किया है। यह बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 7,270 रुपये महंगी हो गई है। बजाज पल्सर N160 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल और SMS अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल इंडिकेटर के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, लेकिन इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा नहीं दी है। यह हीरो एक्सट्रीम 160R 4V, यामाहा FZ-S Fi V3.0, सुजुकी जिक्सर और TVS अपाचे RTR 160 4V से मुकाबला करेगी।
नई पल्सर N160 में मिलते हैं ये बदलाव
बजाज पल्सर N160 स्ट्रीटफाइटर को 2 महीने पहले LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नई पेंट स्कीम्स के साथ पेश किया था और अब बजाज ने इसे इनवर्टेड फॉर्क के साथ फिर से अपडेट किया है। साथ ही, दोपहिया वाहन के टर्न इंडिकेटर्स अब LED यूनिट्स हैं और टैंक पर 'N160' अक्षर भी अलग है। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंसोल में मेनू के माध्यम से नेविगेट करने के लिए बाईं ओर के स्विचगियर को एक नए बटन के साथ बदल दिया गया है।
इतनी है पल्सर N160 की कीमत
बजाज पल्सर N160 में 164.82cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 16ps की पावर और 14.65Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह सेटअप इसे 44.38 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इनवर्टेड फोर्क के साथ इस बजाज पल्सर बाइक की कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।