2024 बजाज पल्सर NS200 और NS160 लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपडेटेड पल्सर NS 200 और NS160 को लॉन्च कर दिया है। नए फेसिया और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ दोपहिया वाहन का लुक ताजा बनाया है। दोनों बाइक्स को अब स्पोर्टफोन से जोड़ा जा सकेगा, जिससे नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा मिलेगी। नई पल्सर NS160 भारतीय बाजार में TVS अपाचे RTR 160 4V, यामाहा FZ और होंडा SP160 को टक्कर देगी, जबकि NS 200 मुकाबला का TVS अपाचे RTR 200 4V और होंडा हॉर्नेट 2.0 से होगा।
पहली बार मिली नेविगेशन की सुविधा
नई बजाज पल्सर NS200 और NS160 स्टाइलिंग अपडेट मिला है, जिसे आधुनिक टच दिया गया है। बदलाव के तौर पर लेटेस्ट बाइक्स में नई LED हेडलाइट, LED DRL और LED टर्न इंडिकेटर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक फुल डिजिटल यूनिट है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गई है। साथ ही नई बजाज पल्सर बाइक्स में बाएं हैंडलबार स्विचगियर पर एक नया बटन और स्क्रीन के नीचे 2 बटन दिए हैं।
इतनी है दोनों बाइक्स की कीमत
पल्सर NS200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC 4V, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जबकि NS160 में 160cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। सस्पेंशन के लिए दोनों बाइक्स में USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर नाइट्रॉक्स मोनो-शॉक सेटअप दिया गया है। साथ ही ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। भारतीय बाजार में नई बजाज पल्सर NS160 की कीमत 1.46 लाख रुपये और NS200 बाइक की कीमत 1.55 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।