टेस्टिंग के दौरान पहली बार स्पॉट हुई यामाहा YZF-R15 V4.0 बाइक, ये फीचर्स आए सामने
क्या है खबर?
यामाहा की नई बाइक YZF-R15 V4.0 को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
यह बाइक यामाहा की एंट्री लेवल R15 रेंज में शामिल होगी, जिसे चौथी पीढ़ी के अपडेटेड मॉडल के रूप में लाया जाएगा।
बता दें कि यामाहा YZF-R15 3.0 भारत में 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब V4.0 को इसके अपडेटेड मॉडल के रूप में लाया जाएगा।
आइये जानते हैं टेस्टिंग के दौरान क्या कुछ देखा गया।
लुक
नए LED हेडलैंप है इसमें
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई बाइक एक भारत-स्पेक मॉडल है जिसे भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
बाइक पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढका हुआ था, जिससे इसके लुक और डिजाइन का ज्यादा पता नहीं चल पाया है।
इसमें ट्विन LED हेडलैंप यूनिट की जगह सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलैंप दिया गया है। इसके पीछे के सेक्शन में लंबे आकार में LED टेललाइट्स को R15 V3.0 की तरह रखा गया है।
फीचर्स
मिल सकता है नया अपग्रेडेड सस्पेंशन
यह बाइक ग्लोबल डेब्यू करने वाले यामाहा YZF-R7 से प्रेरित मॉडल है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है।
बाइक को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक को बरकरार रखते हुए सस्पेंशन में अपग्रेड भी मिल सकता है।
उम्मीद है कि YZF-R15 V4.0 में डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे, जिसमें मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS होगा।
यामाहा की बाकी मॉडल्स की तरह ही V4.0 में भी स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है।
इंजन
R15 V4.0 में है 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन
पावरट्रेन के मामले में यामाहा R15 V3.0 में पहले से ही वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) तकनीक के साथ 155cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर मिलता है।
इसका इंजन 18.3bhp और 14.1Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आता है।
उम्मीद है कि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह नई पीढ़ी के R15 V4.0 में USD फोर्क्स दिया जाएगा।
कीमत
यामाहा R15 V4.0 की ये हो सकती है कीमत
यामाहा R15 V4.0 के डिजाइन, लुक और फीचर्स की सही जानकारी के लिए आपको मॉडल के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।
यामाहा V4.0 के बेस मॉडल R15 V3.0 की वर्तमान कीमत 1.54 लाख रुपये है, इसलिए नया वेरिएंट इससे ज्यादा कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
संभावना है कि भारत में यामाहा R15 V4.0 की लॉन्चिंग 2022 के अंत में या 2023 की शुरुआत तक हो सकती है।