बजाज ने बढ़ाई CT 100 और प्लेटिना 100 की कीमतें, जानिए नए दाम
वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी दो सबसे अधिक बिकने वाली बाइक CT 100 और प्लेटिना 100 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बाइक के दामों में लगभग 8,000 रुपये की वृद्धि की गई है। बजाज CT1 00 की कीमत में 6,624 रुपये की वृद्धि हुई है, जबकि बजाज प्लेटिना 100 की कीमत में 7,865 रुपये की वृद्धि हुई है। आइए जानते हैं दोनों बाइक के फीचर्स के बारे में।
हाइलोजन हेडलाइट्स से लैस डिजाइनर लुक
बजाज की दोनों ही बाइकों में स्लोपिंग फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट, मेटल कवर के साथ लंबा एग्जॉस्ट और राइज्ड हैंडलबार्स जैसे फीचर्स के द्वारा डिजाइनर लुक दिया गया है। इसके अलावा बजाज की इन दोनों ही बाइकों को हाइलोजन हेडलैंप्स, बल्ब टेललाइट्स और 17 इंच के एलॉय व्हील की सुविधा से लैस किया गया है। बजाज CT 100 एनॉलॉग इंस्ट्रुमेंट कंट्रोल और बजाज प्लेटिना में सेमी डिजिटल सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
शानदार परफॉर्मेंस देने वाला इंजन है मौजूद
बजाज की दोनों ही बाइकों में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 115.4cc का 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.5 हॉर्सपावर पर 9.8Nm का टार्क उत्पन्न करता है। बाइक में 4/5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
सुरक्षा के बेहतर इंतजाम
बजाज CT 100 के दोनों ही पहियों में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि बजाज प्लेटिना के सामने वाले पहिए में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है। राइडिंग के वक्त बेहतर रोड हैंडलिंग के लिए दोनों ही बाइकों में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सस्पेशन ड्यूटी के लिए दोनों ही बाइकों के सामने वाले हिस्से में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पिछले हिस्से में स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग सेटअप मौजूद है।
इस कीमत में उपलब्ध हैं दोनों बाइक्स
बजाज CT 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 57,939 रुपये से लेकर 61,997 रुपये है। जबकि बजाज प्लेटिना 100 की एक्स शोरूम कीमत 62,662 से 67,552 रुपये तक है। दोनों ही बाइकों में क्रमशः 6,624 रुपये और 7,865 रुपये की वृद्धि हुई है।