बजाज ला रही चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, मई तक देगा दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर जोड़ने की तैयारी कर रही है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि बजाज अगले कुछ महीनों में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के तहत एक नया उत्पाद लॉन्च करेगी। सब्सिडी में कटौती देखते हुए आगामी स्कूटर को किफायती कीमत में पेश किया जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसी कंपनियां भी पहले ही ऐसा कदम उठा चुकी हैं।
कीमत कम करने के लिए फीचर्स में हो सकती है कटौती
आगामी बजाज चेतक स्कूटर का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही रहने की संभावना है, जिसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, DRLs के साथ एक अंडाकार LED हेडलाइट मिलेगी। साथ ही यह फुल-मेटल बॉडी पैनल, बड़े हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, ड्यूल-टोन सीट, चंकी पिलियन ग्रैब रेल, पतले बॉडी पैनल के साथ आएगा। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं। बजाज इसे किफायती बनाने के लिए रंगीन LCD को मोनोक्रोम के साथ बदल सकती है।
मिल सकता है छोटा बैटरी पैक
नए चेतक को छोटे बैटरी पैक और कम शक्तिशाली मोटर के साथ उतारा जा सकता है। वर्तमान में यह 2.9kWh और 3.2kWh बैटरी के साथ आता है, जो क्रमश: 113 किलोमीटर और 126 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। आगामी चेतक में छोटा बैटरी पैक मिलने से रेंज मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है। नया बजाज चेतक अप्रैल या मई में लॉन्च होने की उम्मीद है और कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होने की संभावना है।