महंगी हो गई बजाज की बाइक्स, एक साल में तीसरी बार कंपनी ने बढ़ाए दाम
बजाज ने एक बार फिर अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। इस साल तीसरी बार कीमतों में हुई बढ़ोतरी है और पिछली बार अप्रैल में इनके दाम बढ़े थे। बता दें कि मूल्य वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब बजाज ने पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है और कंपनी ने सेमीकंडक्टर की कमी को इसकी वजह बताई है। आइये इस बारे में जानते हैं।
पल्सर 125: कीमत 81,389 रुपये से शुरू
कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद इस रेंज की सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर 125 के सभी वेरिएंट्स के दामों में 1,299 रुपये का इजाफा हुआ है। यह बाइक चार वेरिएंट्स पल्सर 125 ड्रम BS6, डिस्क BS6, ड्रम स्प्लिट सीट और डिस्क स्प्लिट सीट में उपलब्ध है। इसमें 124.4cc का इंजन दिया गया है, जो 11.64bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसका व्हीलबेस 1320mm है और इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।
पल्सर 150 ट्विन डिस्क और NS160
पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट के भी दाम बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 2,816 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1.03 लाख रुपये तक हो गई है। वहीं, पल्सर NS160 की कीमत बढ़कर अब 1.22 लाख रुपये हो गई है। इन दोनों बाइक्स में ही 150cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 14bhp की 6,500rpm पर 13.25nm का टॉर्क देता है। पल्सर 160 का वजन 148 किलोग्राम और पल्सर 150 ट्विन डिस्क का वजन 150 किलोग्राम है।
बजाज डोमिनार 250 और 400
इस महीने से बजाज डोमिनार मॉडल्स की भी दाम बढ़ चुके हैं। डोमिनार 250 की कीमतों को 4,295 रुपये से बढ़ाया गया है, जिसके बाद नई कीमत 1.68 लाख रुपये हो गई है, जबकि डोमिनार 400 की कीमत 4,913 रुपये से बढ़कर 2.22 लाख रुपये हो गई है। वहीं, बजाज डोमिनार 250 और 400 में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ क्रमशः 248.77cc और 373.3cc का इंजन दिया गया है।
बजाज प्लसर RS200
बजाज पल्सर RS200 की कीमत को 4,800 रुपये बढ़ा दिया गया है, जिससे इसकी नई कीमत 1.68 लाख रुपये हो गई है। इसे पूरी तरह से फेयर्ड डिजाइन लुक और डुअल टोन पेंटवर्क के साथ तैयार किया गया है। बाइक में फुल LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रुमेट कंसोल और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। पावर के लिये इसमें 199.5cc का लिक्विड कोल्ड इंजन दिया गया है जो 24.2hp से 18.7Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बिना किसी बड़े बदलाव के कई वर्षों तक चलने वाली बजाज की सबसे किफायती मोटरसाइकिल बजाज CT100 का उत्पादन बंद कर दिया गया है। बता दें कि सस्ती होने के बावजूद यह बिक्री के मामले में हीरो स्पलेंडर को टक्कर नहीं दे पाई और इस वजह से इसकी मांग कम होती गई। इसमें 102cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है और ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह सेटअप 7.8hp की पावर जनरेट करता है।