कई क्रैश टेस्ट से गुजरी है बजाज फ्रीडम CNG बाइक, जानिए कैसा रहा परिणाम
बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 को बाजार में उतार दिया है। एक किलोग्राम CNG गैस में 100 किलोमीटर दौड़ने वाली यह मोटरसाइकिल कई मायनों में खास है। सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में बैठे संदेह को दूर करने के लिए कंपनी ने इसे क्रैश टेस्ट से भी गुजारा है। टेस्ट में 10-टन वजनी ट्रक को बाइक के ऊपर चढ़ाने और 1.5-टन भार से टकराने के बाद भी बाइक का CNG टैंक सही-सलामत रहता है।
मजबूत ट्रेलिस फ्रेम के बीच रखा है CNG टैंक
बजाज फ्रीडम 125 में CNG टैंक एक मजबूत ट्रेलिस फ्रेम के भीतर घिरा हुआ है और टैंक शील्ड के साथ इसे अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई है। फ्रंटल क्रैश टेस्ट में बाइक को 60 किमी/घंटा की रफ्तार से 1.5-टन भार से टकराया गया, तो टैंक को कोई नुकसान नहीं हुआ साथ ही यह साइड इम्पैक्ट और वर्टिकल ड्रॉप टेस्ट भी पास कर चुकी है। इसके टैंक को पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) द्वारा प्रमाणित किया है।
चरणबद्ध तरीके से खुलेगी बुकिंग
इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CNG वाल्व इम्पैक्ट टेस्ट, 50 किलोग्राम फिलिंग यूनिट स्ट्रेंथ टेस्ट और 20G पुल आउट टेस्ट भी किए गए। कंपनी के मुताबिक सभी परीक्षण CNG वाहनों के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य सुरक्षा मानदंडों के अनुसार किए गए हैं। बता दें, बाइक निर्माता ने इसे CNG पंप्स के आधार पर राज्यों में पेश करेगी। फिलहाल यह महाराष्ट्र और गुजरात में उपलब्ध होगी, बाद में अन्य राज्यों में पहुंचेगी और इसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।