Page Loader
बजाज फ्रीडम 125 अब 77 शहरों में होगी उपलब्ध, जानिए कब से होगी शुरुआत 
बजाज फ्रीडम 125 अब 77 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी (तस्वीर: बजाज)

बजाज फ्रीडम 125 अब 77 शहरों में होगी उपलब्ध, जानिए कब से होगी शुरुआत 

Jul 30, 2024
03:40 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज हाल ही में लॉन्च हुई अपनी पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 की बढ़ती मांग को देखते हुए बिक्री का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया है कि 15 अगस्त से यह मोटरसाइकिल देशभर के 77 ₹शहरों में उपलब्ध होगी। लॉन्च के समय इस दोपहिया वाहन केवल महाराष्ट्र और गुजरात में उपलब्ध कराई गई, लेकिन पहले सप्ताह में 30,000 से ज्यादा पूछताछ आने के बाद बजाज को यह कदम उठाना पड़ रहा है।

बयान 

उपलब्धता बढ़ाने के लिए कंपनी ने यह कहा  

बजाज मोटरसाइकिल के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा, "दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए हम 77 शहरों में इसकी उपलब्धता बढ़ा रहे हैं।" कंपनी का दावा है कि बजाज फ्रीडम 125 पेट्रोल और CNG पर संयुक्त 330 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। पहली फ्रीडम 125 CNG बाइक की डिलीवरी 16 जुलाई को पुणे में की गई थी।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है फ्रीडम 125

फ्रीडम में LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन के लिए बाइक में पीछे लिंक्ड मोनोशॉक और आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स की सुविधा है। 2 किलोग्राम क्षमता के CNG टैंक को एक फ्रेम के अंदर सुरक्षित रखा गया है। इसमें 125cc, एयर-कूल्ड, स्लोपर इंजन मिलता है, जो 9.3bhp की पावर और 9.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह मोटरसाइकिल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है और शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।