बजाज डोमिनार 250 बनाम हस्कवरना स्वार्टपिलेन 250: जानिए कौन-सी बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हस्कवरना ने भारतीय बाजार में अपनी किफायती स्क्रैम्ब्लर बाइक स्वार्टपिलेन 250 बाइक लॉन्च कर दी है। इसे प्रीमियम लुक मिला है और इसमें 249cc का दमदार इंजन भी है। कंपनी जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी शुरू करेगी।
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज डोमिनार 250 से होगा।
अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर है।
लुक
कैसा है दोनों बाइक्स का लुक?
बजाज डोमिनार 250 को एक बीम फ्रेम पर बनाया गया है, इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ-साथ एक स्टेप-अप सीट भी दी गई है, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देती है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल LED सिस्टम और 17 इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।
स्वार्टपिलेन 250 बाइक में गोल LED हेडलाइट के ऊपर एक छोटा वाइजर, फ्लैट-टॉप मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल-पीस सीट दी गई है।
इंजन
किस बाइक में है पावरफुल इंजन?
बजाज डोमिनार 250 में BS6, सिंगल-सिलेंडर के साथ 248.77cc का इंजन दिया गया है, जो इसे 8,500rpm पर 26.6hp की शक्ति और 6,500rpm पर 23.5Nm का पिक टार्क जनरेट कराता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स गया है।
हस्कवरना स्वार्टपिलेन 250 में 249.07cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9,500rpm पर 30.57bhp की पावर और 7,500rpm पर 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बजाज डोमिनार 250 और हस्कवरना स्वार्टपिलेन 250 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इनमें ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है, जो इसे बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान करता है।
अगर बाइक्स के सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो इनमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है ।
कीमत
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारतीय बाजार में नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 250 बाइक को 2.19 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं बजाज डोमिनार 250 को खरीदने के लिए आपको 1.79 लाख रुपये देने होते हैं।
भले ही स्वार्टपिलेन 250 एक दमदार बाइक है और इसमें पावरफुल इंजन जोड़ा गया है, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट बजाज डोमिनार 250 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर और एक किफायती विकल्प है।
पोल