बजाज ने बढ़ाए पल्सर के इन मॉडलों के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत
क्या है खबर?
बजाज ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी दो शानदार बाइक N250 और F250 की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसके अलावा पल्सर की लोकप्रिय बाइक 220F के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब बजाज ने अपने पल्सर मॉडलों की कीमतों को बढ़ाया है, इससे पहले भी कई बार इनके दाम बढ़ाए जा चुके हैं। नई कीमतें फरवरी से लागू हो चुकी हैं।
आइए जानते हैं किस मॉडल के कितने दाम बढ़े हैं।
कीमत में बढ़ोतरी
N250 के दामों में इतनी बढ़ोतरी
बजाज N250 बाइक की कीमत को 1,180 रुपये बढ़ा दिया गया है। इसकी नई कीमत अब 1.41 लाख रुपये हो गई हैं, जबकि पहले इसके लिए आपको लगभग 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने पड़ते थे।
पल्सर 250 में 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन मौजूद है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स को पैक किया गया है।
कीमत में बढ़ोतरी
F250 के लिए चुकाने होने इतने पैसे
पल्सर F250 बाइक की कीमतों को 915 रुपये से बढ़ाया गया है। पल्सर F250 की पहले की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी।
250F मोटरसाइकिल में एक ऑयल कूलर के साथ एक नया 250cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
इसके अलावा हाई रेंज में परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इंजन में VVA (वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन) तकनीक भी इस्तेमाल भी हुई है।
मोटरसाइकिल में एक बड़ा फ्यूल टैंक, टू-पीस सीट, चौड़े मिरर और स्लिम LED टर्न इंडिकेटर्स भी हैं।
कीमत में बढ़ोतरी
बजाज पल्सर 220F की कीमत में भी हुआ इजाफा
पल्सर 220F की कीमत में 660 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एन्ड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर उपलब्ध हैं।
इसमें लगा 220cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन 8,500 rpm पर अधिकतम 20.11bhp की पावर और 18.55nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
आगामी मॉडल
जल्द आने वाला है बजाज का नया चेतक स्कूटर
बजाज इन दिनों चेतक की एक नई रेंज पर काम कर रही है, जिसमें इसे बेहतर प्रदर्शन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लाया जाएगा।
चेतक का लीक होमोलॉगेशन दस्तावेज ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें नए वेरिएंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां पता चलती है।
गौरतलब है कि चेतक ई-स्कूटर को भारत में काफी पसंद किया गया है और यही उम्मीद इसकी आने वाले मॉडल से भी की जा रही है।