
नवंबर में लॉन्च होगा ऑडी Q5 SUV का फेसलिफ्टेड वर्जन, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
जर्मन की दिग्गज ऑटोमेकर ऑडी इस साल नवंबर तक भारतीय बाजार में अपनी Q5 SUV का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करेगी।
कंपनी ने इसे पिछले साल नए स्टाइल, नए केबिन और कई नई तकनीकी सुविधाओं के साथ पेश किया था।
भारत में इस कार को BS6-अनुपालन वाले पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, इस कार को 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
आइये जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
कार को मिला है आकर्षक डिजाइन
कार के डिजाइन की बात करें तो फेसलिफ्टेड ऑडी Q5 में बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, स्कल्प्टेड बोनट, डिजाइन किया गया एयर डैम और स्लीक हेडलैंप के साथ एक स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक आउट बी-पिलर्स, बॉडी-कलर्ड ORVM और डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं।
कार के पिछले हिस्से पर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, स्टाइलिश टेललैंप और विंडो वाइपर उपलब्ध है जो इसे और बेहतरीन लुक प्रदान करता है।
इंजन
मिलेगा 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
भारत में लॉन्च होने वाली ऑडी Q5 (फेसलिफ्ट) में BS6-अनुपालन वाले 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा यह इंजन 245hp की पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
यह कार मात्र 6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 218 किलोमीटर/घंटा है।
कार एक लीटर पेट्रोल में 9 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।
केबिन
हाई-टेक फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
कार का केबिन कई फीचर्स से लैस होगा।
ऑडी Q5 (फेसलिफ्ट) में लेदर सीट के साथ प्रीमियम केबिन दिया गया है, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और अलेक्सा को सपोर्ट करने वाला 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए, वाहन छह एयरबैग, क्रैश सेंसर, पार्किंग कैमरा, साथ ही ABS के साथ EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
भारत में ऑडी Q5 (फेसलिफ्ट) की कीमत लगभग 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLC और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से होगा।